Panna news: आधार शिविर में 238 नागरिकों को मिला लाभ

आधार शिविर में 238 नागरिकों को मिला लाभ
  • ग्राम पंचायत भवन रमखिरिया में
  • आधार शिविर में 238 नागरिकों को मिला लाभ

Panna news: ग्राम पंचायत भवन रमखिरिया में आयोजित चार दिवसीय आधार शिविर आज संपन्न हो गया। शिविर में 238 नागरिक लाभांवित हुए। इस दौरान नवीन आधार पंजीयन सहित बायोमैट्रिक एवं डेमोग्राफिक अपडेट तथा केवायसी कार्य संपादित किया गया।

यह भी पढ़े -अचानक विद्युत चालू होने से ट्रांसफारमर में कार्य कर रहा विद्युतकर्मी आया करण्ट की चपेट में

Created On :   13 Dec 2024 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story