Panna news: राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में शामिल हुए जिले में २३०८ विद्यार्थी, चयनित ९३ स्कूलों में कक्षा ३, ६ व ९ की कुल १०३ कक्षाओं के छात्र सर्वे परीक्षा में हुए शामिल

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में शामिल हुए जिले में २३०८ विद्यार्थी, चयनित ९३ स्कूलों में कक्षा ३, ६ व ९ की कुल १०३ कक्षाओं के छात्र सर्वे परीक्षा में हुए शामिल
  • राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में शामिल हुए जिले में २३०८ विद्यार्थी
  • चयनित ९३ स्कूलों में कक्षा ३, ६ व ९ की कुल १०३ कक्षाओं के छात्र
  • सर्वे परीक्षा में हुए शामिल

Panna news: शिक्षा के स्तर का आंकलन करते हुए नीतियो में परिवर्तन करने और बेहतर शिक्षा की योजना को तैयार करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा एनसीईआरटी के माध्यम से हर तीन वर्ष में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण एनएएस का आयोजन किया जाता है एनएएस २०२४ का आयोजन गत दिवस बुधवार दिनांक ०४ दिसम्बर को शांति पूर्ण तथा व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार जिले के कुल ९३ शासकीय अशासकीय विद्यालय चयनित किए गए थे। चयनित ९५ विद्यालयों में संचालित कक्षा ३, कक्षा ६, कक्षा ९वीं की कुल १०३ रैडमली चयनित कक्षाओ के लिए कुल २४८२ छात्रों को सर्वे परीक्षा में सम्मलित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

यह भी पढ़े -कृषि विज्ञान केंद्र पन्ना के वैज्ञानिक और कर्मचारी हड़ताल पर, वेतन समानता और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन

सम्पन्न हुई परीक्षा में कुल २३०८ विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें कक्षा ३ के लक्षित ७३५ विद्यार्थियो में ६६२ विद्यार्थी, कक्षा ६वीं के लक्षित ७८४ विद्यार्थियो में ६९२ विद्यार्थी तथा कक्षा ९वीं के लक्षित ९६३ विद्यार्थियो में से ९५४ विद्यार्थी एनएएस सर्वेक्षण परीक्षा में शामिल हुए। जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे ने बताया कि कक्षा तीसरी में लक्षित छात्रों में से ९०.०६ कक्षा ६वीं में ८८.२ प्रतिशत, कक्षा ९वीं में ९९.०६ प्रतिशत विद्यार्थी सम्मलित हुए। एनएएस परीक्षा का सफल आयोजन जिले के कलेक्टर सुरेश कुमार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संघ प्रिय के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकश खरे, जिला परियोजना समन्वयक अजय गुप्ता, केन्द्रीय विद्यालय प्राचार्य सहित एपीसी अकादमिक बालमुकुंद तिवारी सहित जनपद शिक्षा केन्द्र जिला शिक्षा केन्द्र विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यह भी पढ़े -आयुष्मान कार्ड बनवाने में लापरवाही पर सीएचओ, एएनएम व आशा सुपरवाईजर पर कार्यवाही

Created On :   6 Dec 2024 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story