Panna News: राजादहार मंदिर में आयोजित हुआ भण्डारा, भक्तों में उमड़ा उत्साह

राजादहार मंदिर में आयोजित हुआ भण्डारा, भक्तों में उमड़ा उत्साह
  • राजादहार मंदिर में आयोजित हुआ भण्डारा
  • भक्तों में उमड़ा उत्साह

Panna News: देवेन्द्रनगर के समीपी एनएच-३९ पर सकरिया बहेरा के पास स्थित प्रसिद्ध राजादहार मंदिर जहां पवनपुत्र हनुमान जी महाराज की काफी प्रतिमा विराजमान है। यहां रविवार 23 फरवरी को भंडारे का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि यहां तीन दिन पूर्व ही २० फरवरी को एक भण्डारा सम्पन्न हुआ था और भक्तों के उत्साह का परिणाम यह रहा कि आज २३ फरवरी को एक बार फिर से भण्डारा आयोजित किया गया।

भक्तों की आस्था को देखते हुए श्रीराम नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसके बाद यह भंडारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर बीएमओ डॉ. अभिषेक जैन सहित नगर के गणमान्य व्यक्तियों और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में अंकित गुप्ता, दीपू गुप्ता, कृष्ण कुमार चौबे और श्रीकांत चौबे का विशेष योगदान रहा। राजादहार मंदिर की यह धार्मिक गतिविधियाँ अब एक प्रमुख आस्था केंद्र के रूप में स्थापित हो चुकी हैं जहां श्रद्धालु निरंतर आकर अपनी भक्ति और विश्वास को मजबूत कर रहे हैं। आगामी समय में भी ऐसे आयोजनों के होने की संभावना जताई जा रही है जो क्षेत्र में आस्था और धार्मिक एकता को और भी प्रगाढ़ करेंगे।

Created On :   24 Feb 2025 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story