- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आमने-सामने मोटरसाईकिल की भिड़ंत में...
Panna News: आमने-सामने मोटरसाईकिल की भिड़ंत में युवक घायल
- थाना शाहनगर क्षेत्र अंतर्गत शाहनगर
- आमने-सामने मोटरसाईकिल की भिड़ंत में युवक घायल
Panna News: थाना शाहनगर क्षेत्र अंतर्गत शाहनगर से नुनागर मार्ग पर देवरी मोङ स्थित वेयर हाऊस में आमने-सामने की भिङंत में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दूसरे युवक को शरीर में खरोंच तक नहीं आयी। थाना शाहनगर से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी उस्ताज कुमार साहू पिता नत्थु साहू उम्र 35 वर्ष निवासी नुनागर ने शाहनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं शाहनगर में लगने वाले सप्ताहिक बाजार में अपनी मोटरसाईकिल क्रमांक एम.पी.-35-एमएच-9545 लेकर अपने साथी विनोद सिंह राठौर पिता महेश सिंह राठौर उम्र 45वर्ष निवासी नुनागर के साथ जा रहा था तभी देवरी मोङ के सामने वेयर हाऊस के आगे टेक पर सामने से तेज गति से आ रही मोटरसाईकिल के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। मैं जमीन पर गिर पङा उठकर जब तक संभलता तब तक अज्ञात युवक अपनी मोटरसाईकिल लेकर भाग गया। फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर शाहनगर पुलिस ने मोटरसाईकिल अधिनियम की धारा के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया की अज्ञात मोटरसाईकिल चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है खोजबीन की जा रही है।
यह भी पढ़े -पुलिस लाईन में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर
Created On :   15 Dec 2024 1:28 PM IST