- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नगर परिषद उपाध्यक्ष कक्ष का पन्ना...
उद्घाटन कार्यक्रम: नगर परिषद उपाध्यक्ष कक्ष का पन्ना विधायक ने किया उद्घाटन, बुजुर्ग भाजपा नेताओं का किया गया सम्मान
- नगर परिषद उपाध्यक्ष कक्ष का पन्ना विधायक ने किया उद्घाटन
- बुजुर्ग भाजपा नेताओं का किया गया सम्मान
डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। विधायक पन्ना बृजेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह ने ४ अगस्त को नगर परिषद अजयगढ कार्यालय में उपाध्यक्ष कक्ष का उद्घाटन फीता काटकर किया गया तथा नगर परिषद कार्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम में मंच पर विधायक पन्ना बृजेन्द्र प्रताप सिंह का नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीता गुंप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद नगर परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार खटीक ने विधायक श्री सिंह का स्वागत फूल-मालाओ से किया। सीएमओ एवं सभी कर्मचारियों ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। सीएमओ राजेन्द्र सिंह ने विधायक पन्ना बृजेन्द्र प्रताप सिंह एवं हनुमंत प्रताप सिंह रजउ राजा का स्वागत फूल-माला पहनाकर किया।
यह भी पढ़े -निरंतर वर्षा के दृष्टिगत जिला एवं पुलिस प्रशासन मुस्तैद, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश, 24 घंटे सक्रिय है कण्ट्रोल रूम
विधायक पन्ना बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने उद्रबोधन में कहा कि मैं चाहता हूॅ कि अपने पन्ना विधानसभा के अजयगढ क्षेत्र में चहुॅमुखी विकास हो उन्होंने अजयगढ क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि किले की रोड बनने में वन विभाग की एनओसी न मिलने से अडचन पैदा हुई परन्तु उस समस्या का निदान हो गया है। जैतूपुर बिजली प्लांट से अजयगढ क्षेत्र में भरपूर बिजली उपलब्ध होगी साथ ही लो वोल्टेज की समस्या दूर होगी।
यह भी पढ़े -बारिश में बही श्रीराम पथगमन तीर्थ क्षेत्र सिद्धनाथ में बनीं सीसी सड़क, दो माह पूर्व ही किया था सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण
इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ बुर्जृग नेता मंगली प्रसाद सेन, जगदीश प्रसाद गुप्ता, रामकुमार गोस्वामी, हरीशंकर सेन एवं हीरालाल गुप्ता उर्फ गुम्मी सेठ का शाल श्रीफल से विधायक पन्ना द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन नगर परिषद अजयगढ से बृजेन्द्र तिवारी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में संतोष यादव, दिनेश भुर्जी, जिला पंचायत सदस्य हनुमंत प्रताप सिंह रजउ राजा, नगर परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार खटीक, के.पी. राजा, ठेकेदार सन्दीप विश्वकर्मा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बब्लू कुशवाहा, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, अजय मिश्रा, राजेन्द्र खटीक, वीरेन्द्र जैन, लल्लु गुप्ता, हीरा लाल गुप्ता, संजय गुप्ता तथा नगर परिषद के कर्मचारीगण, गणमान्यजन व पत्रकारगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -क्वालिटी असेसमेंट में जिला अस्पताल के सभी १८ विभाग हुए क्वालीफाई
Created On :   5 Aug 2024 5:40 PM IST