पन्ना: ग्राम पंचायत बीरा के पंचो ने जिला पंचायत सीईओ को सौंपा ज्ञापन

ग्राम पंचायत बीरा के पंचो ने जिला पंचायत सीईओ को सौंपा ज्ञापन
  • अजयगढ जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत बीरा
  • ग्राम पंचायत बीरा के पंचो ने जिला पंचायत सीईओ को सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत बीरा के पंचों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के नाम ज्ञापन देकर सरपंच, सचिव के खिलाफ मनमानी करने एवं कार्यवाही करने को लेकर ज्ञापन सौपा है। दिये गयें ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत में अधिकांश कार्य घटिया एवं गुणवत्ताहीन किये गयें हैं तथा सभी अधुरे है। पंचो से कभी भी सरपंच, सचिव द्वारा कोई भी कार्य कराने के लिए सुझाव नहीं लिये जाते और न ही ग्राम सभा की बैठक की जाती है। गांव में गंदगी का आलम बना हुआ है।

यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत हिनौता में टाईगर तथा बंदरों से परेशान ग्रामवासी, क्षेत्र संचालक को सौंपा ज्ञापन

कभी भी पंचायत द्वारा साफ -सफाई नही कराई जाती जबकि साफ -सफाई के नाम पर पन्द्रहवें वित्त तथा पंच परमेश्वर योजना से आने वाली राशि सरपंच, सचिव द्वारा फर्जी बिल बाउचर लगाकर हडप लिये जातें है। ग्राम पंचायत क्षेत्र में मशीनों से कार्य कराये जाते है तथा मजदूरों के फर्जी मस्टर रोल डालकर राशि निकाल ली जाती है। सरपंच पति की मनमानी चल रही है उन्हीं के द्वारा पंचायत का संचालन किया जाता है तथा आवाज उठाने वाले पंच एवं आम लोगों को सरपंच पति एवं उसके भाईयों द्वारा धमकाया जाता है। ग्राम पंचायत के पंचों ने तथा ग्रामवासियों ने संबंधितो के खिलाफ कार्यवाही करने एवं ग्राम पंचायत में हुए निर्माण कार्यो की जांच कराये जाने की मांग की है।

यह भी पढ़े -कोठी में हो रहे अवैध उत्खनन पर नहीं हुई कार्रवाई, प्रतिदिन निकल रहे सैकडों वाहन, वन चौकी पर दर्ज होती है इंट्री

Created On :   25 Jun 2024 11:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story