पन्ना: उल्लास नव साक्षरता हेतु बैठक का आयोजन

उल्लास नव साक्षरता हेतु बैठक का आयोजन
  • जन शिक्षा केन्द्र मोहन्द्रा विकासखंड पवई में
  • उल्लास नव साक्षरता हेतु बैठक का आयोजन

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। जन शिक्षा केन्द्र मोहन्द्रा विकासखंड पवई में संकुल के सह समन्वयक साक्षरता एवं जन शिक्षक जन शिक्षा केंद्र मोहन्द्रा द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक में 2011 की जनगणना अनुसार निर्धारित आवंटित लक्ष्य अनुसार अक्षरों को चिन्हित कर नामांकन पंजी में पंजीबद्ध करने पर जोर दिया गया एवं एनआईएलपी के माध्यम से उनको ऑनलाइन पंजीकृत करने के लिए निर्देशित किया गया। व्यापक स्तर पर असाक्षरों को साक्षर करने के लिए कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जन शिक्षा केंद्र सह समन्वयक रामचंद्र चौरसिया द्वारा बताया गया कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 15 वर्ष से ऊपर के महिला एवं पुरुष जिनके पास कोई वैद्य साक्षरता से संबंधित प्रमाण पत्र नहीं है और जो आधारभूत अक्षर ज्ञान एवं संख्यात्मक ज्ञान से अपरिचित हैं वह कार्यक्रम के लक्ष्य हितग्राही हैं। ऐसे हितग्राहियों का घर-घर जाकर सर्वे करके चिन्हांकन किया जाए एवं कोई भी हितग्राही सर्वे से वंचित न रहे एवं सुनिश्चित किया जाये। चिन्हितों को एनआईएलपीएफ में ऑनलाइन दर्ज किया जाए तथा साथ ही सामाजिक चेतना केंद्र पर संधारित आसाक्षर नामांकन पंजी के अनुसार उनकी उपस्थिति और उनको विभिन्न शैक्षणिक सामग्री के द्वारा अध्ययन अध्यापन कराया जाए इसके लिए अक्षर साथी का चयन कर उनका सहयोग ले सकते हैं।

यह भी पढ़े -गुड़ विक्रेता व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई ९ हजार रूपए की रकम में से ६५०० रूपए बरामद, बाइक भी हुई जप्त

Created On :   8 July 2024 11:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story