पन्ना: मोहन्द्रा में एक बार फिर से चोरों ने चार दुकानों में बोला धावा, टूटे मिले ताले

मोहन्द्रा में एक बार फिर से चोरों ने चार दुकानों में बोला धावा, टूटे मिले ताले
  • मोहन्द्रा में एक बार फिर से चोरों ने चार दुकानों में बोला धावा
  • दुकानों के टूटे मिले ताले

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। कस्बे में एक अंतराल के बाद फिर से चोरों की आहट हुई है जिसमें बस स्टैण्ड की एक साथ चार दुकानों के ताले तोडकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं एक साथ चार दुकानों में चोरी होना पुलिस की सक्रियता व कस्बे में पुलिस की गश्ती पर प्रश्नचिन्ह खडे कर रहा है। वहीं पुलिस द्वारा पर्याप्त पुलिस बल न होने का हवाला देकर अपना बचाव किया जा रहा है। ताजा मामला बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय का है जहां बीती रात्रि दुकानों के ताले तोड़े गए है। जानकारी के अनुसार भोले कचेर की जनरल स्टोर की दोनों दुकानों, रामसेवक सेन के सैलून और श्याम बिहारी विश्वकर्मा की इलेक्ट्रिक दुकान के ताले तोड़े गए हैं। श्याम बिहारी और भोले कचेर की दुकान में समान अधिक होने के कारण उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उनकी दुकान से क्या-क्या चोरी गया है क्योंकि इन दुकानों में ज्यादातर छोटे-छोटे आइटम ही होते हैं।

यह भी पढ़े -बहन की मौत की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग, बहनोई प्रधान आरक्षक और उनकी मां के विरूद्ध प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

जबकि राम सेवक सेन की हेयर कटिंग की दुकान में दो-तीन सौ रुपए नगदी चोरी होने की बात सामने आई है। अभी पिछले महीने भी यात्री प्रतीक्षालय की एक दुकान का ताला तोडक़र चोरी किए जाने तब प्रयास हुआ था तब श्रृंखलाबद्ध तरीके से कियोस्क सेंटर को चोरों द्वारा निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। सीसीटीवी फुटेज में चोर की तस्वीर सामने आने के बाद भी पुलिस की उक्त संदिग्ध को तलाशने में कोई रुचि नहीं दिखाई पड़ रही है। गौरतलब है कि पिछले दो-तीन सालों के दौरान मोहन्द्रा में ताले टूटने की कई घटनाएं सामने आने के बाद भी पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली हैं।

यह भी पढ़े -सड़क और नाली के ऊपर दुकानदारों का कब्जा, बाजार में यातायात व्यवस्था लचर

Created On :   15 July 2024 8:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story