ओलम्पियाड परीक्षा आज, शामिल होंगे २० हजार ८०१ विद्यार्थी

ओलम्पियाड परीक्षा आज, शामिल होंगे २० हजार ८०१ विद्यार्थी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा शिक्षा में गुणात्मक सुधार और बच्चों के लिए प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने के उद्देश्य से ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन तीन स्तर संकुल स्तर, जिला स्तर तथा राज्य स्तर किया जाना है। संकुल स्तर पर ओलम्पियाड की परीक्षा का प्रारंभ राज्य शिक्षा केन्द्र जारी कार्यक्रम के अनुसार दिनांक २५ अगस्त को जिले के सभी संकुलो में आयोजित सम्पन्न होगा। जिसमें प्राथमिक तथा माध्यमिक कक्षाओ में कक्षा ०२ से ८ तक अध्ययन करने वाले पंजीकृत कुल २० हजार ८०१ छात्र-छात्रायें शामिल होगे। परीक्षाओं का आयोजन जिले के सभी ६३ संकुल क्षेत्रों में दोपहर १२ बजे से ०३ बजे के मध्य होगा। जिला शिक्षा केन्द्र के डीपीसी अजय गुप्ता ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षार्थी अपने उत्तर उन्हें प्रदाय की गई। ओएमआर शीट में सही विकल्प के गोले में एचबी पेन्सिल अथवा काले या नीले डॉट पेन का उपयोग कर दर्ज करेंगे।

उन्होंने बताया कि कक्षा २ व ३ के छात्रों के लिए हिन्दी, गणित, अंग्रेजी एवं कक्षा ४ व ५ के छात्रों के लिए हिन्दी, गणित, अंग्रेजी पर्यावरण विषय की परीक्षा होगी जिसमें कुल ६० प्रश्न रहेंगे। परीक्षा दोपहर १२ बजे से ०२ बजे के बीच सम्पन्न होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में ११:३० बजे उपस्थित होना होगा। इसी तरह कक्षा ६, ७ व ८वीं की परीक्षा में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषय शामिल है। प्रश्न पत्र में कुल १३० बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। जिनका उत्तर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई गई ओएमआर सीट में बच्चों को पेन्सिल, काले अथवा नीले डॉट पेन का उपयोग कर दर्ज करना है। कक्षा ६, ७ व ८वीं की परीक्षार्थियों की परीक्षा दोपहर १२ बजे से ०३ बजे तक निर्धारित तीन घंटे की अवधि में होगी। परीक्षा उपरांत विद्यार्थियों की ओएमआर शीट जमाकर जिला स्तर से राज्य शिक्षा केन्द्र भेजी जायेगीं। जहां से ओएमआर शीट का मूल्यांकन कर परिणाम जारी किया जायेगा।

बच्चों को परीक्षा केन्द्र में मिलेगा मिड डे मील

डीपीसी अजय गुप्ता ने बताया कि २० बच्चों के मान से परीक्षा के लिए एक शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। छात्र को परीक्षा केन्द्र लाने और वापिस ले जाने की जिम्मेदारी संबधित छात्रों के विद्यालय के शिक्षक की होगी। जिसके लिए प्रति छात्र के मान से आने जाने पर ५० रूपए की राशि व्यय की जा सकेगी। आयोजित ओलम्पियाड परीक्षा में सम्मलित सभी छात्रों को परीक्षा केन्द्र जन शिक्षा केन्द्र में मिड डे मील प्रदाय किये जाने की व्यवस्था के संबध में भी निर्देश दिए गए है।

Created On :   25 Aug 2023 12:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story