पन्ना: नेशनल जल जीवन मिशन के पदाधिकारियों ने किया ग्राम तारा का भ्रमण

नेशनल जल जीवन मिशन के पदाधिकारियों ने किया ग्राम तारा का भ्रमण
  • नेशनल जल जीवन मिशन के पदाधिकारियों द्वारा
  • नेशनल जल जीवन मिशन के पदाधिकारियों ने किया ग्राम तारा का भ्रमण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नेशनल जल जीवन मिशन के पदाधिकारियों द्वारा २८ जनवरी को पन्ना जिले के विकासखण्ड पवई में बांध ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के ग्राम झांझर एवं एकल ग्रामीण जलप्रदाय योजना में शामिल ग्राम तारा का भ्रमण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से भारत सरकार के अपर सचिव एवं मिशन निर्देशक जल जीवन मिशन भारत सरकार, पेयजल और स्वच्छता प्रभारी डॉ. चंद्रभूषण कुमार, निदेशक जल जीवन मिशन रंजीत कुमार, मध्यप्रदेश जल निगम के प्रबंध संचालक के.व्ही.एस. चौधरी कोसलानी, लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता के.के. सोनगरिया, जल निगम के मुख्य महाप्रबंधक अजय दिवाकर, महाप्रबंधक शिवम सिन्हा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से एसडीओ पंकज तंतुवाय, प्रबंधक जन सहभागीता, डॉ. मनेन्द्र कटियार, जल निगम एवं लोग स्वास्थ्य यात्रिकी के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों द्वारा ग्राम झाँझर के ग्रामीणों से पेयजल के समुचित उपयोग, संरक्षण तथा गुणवत्ता के संबंध में चर्चा की।

यह भी पढ़े -सागौन तस्करों पर वन विभाग ने की कार्यवाही, मोटसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार

साथ ही ग्राम समिति एवं पेयजल के रजिस्टर के समुचित रखरखाव हेतु निर्देशित किया गया। अपर सचिव, जल जीवन मिशन निदेशक भारत सरकार पेयजल और स्वच्छता प्रभारी द्वारा ग्रामीणजन एवं बच्चों को किट के द्वारा जल की गुणवत्ता की जांच करके बताई गई तथा जल के प्रकार एवं ग्राम में पानी आने से कैसा महसूस कर रहे है इन सभी बातों को लेकर ग्रामीणवासियों से चर्चा की गई। गाँव की 70 वर्षीय महिला वारी बहू द्वारा बताया गया कि पहले हम 2-3 किलोमीटर दूर से सिर पर पानी लेकर आते थे लेकिन अब गाँव में पानी आने से ऐसा लग रहा जैसे गांव में गंगा मैया स्वयं आ गई हो।

यह भी पढ़े -श्रीमद भगावत कथा, कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा हुआ प्रारम्भ

Created On :   29 Jan 2024 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story