विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने की बार्डर मीटिंग

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने की बार्डर मीटिंग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश में आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अधिकारियों द्वारा एक वर्चुअल मीटिंग की गई। जिसमें पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा व पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर बॉर्डर चेक पोस्ट का निर्धारण एवं डेप्लॉयमेंट प्लान, फरार, इनामी बदमाशों एवं स्थाई वारंटियों की सूची सांझा करना। निर्वाचन में व्यवधान पैदा करने वाले लोगों की सूची तैयार करना, बॉर्डर के क्षेत्रों में अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती से रोक लगाना। सीमावर्ती ग्रामों में बैठक करने के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा सीमावर्ती ग्रामों में रेड कर अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए कोआर्डिनेशन बेहतर बनाने के लिए योजना बनाई गई। सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहन चेकिंग, नाकाबंदी, अवैध धन, हथियार, शराब और नशे की वस्तुओं के परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए अंतर्विभागीय समन्वय के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए। इस वर्चुअली बैठक में उत्तर प्रदेश के झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, महोबा एवं मध्य प्रदेश के पन्ना, छतरपुर, निवारी, टीकमगढ़, सागर, दमोह के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एडिशनल एसपी, एडीएम एवं आईजी एवं कमिश्नर शामिल रहे।

Created On :   1 July 2023 12:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story