- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एनएसयूआई ने नई शिक्षा नीति को लेकर...
एनएसयूआई ने नई शिक्षा नीति को लेकर सौपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा आज अजयगढ महाविद्यालय के प्राचार्य को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपते हुए नई शिक्षा नीति के प्रावधानो में संशोधन की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया कि नई शिक्षा नीति के अध्यादेश 14 एवं 14 बी के 16.5 में संशोधन कर छात्रों की आगे की पढाई निरंतर जारी रखी जाए। 14 बी में आंशिक संशोधन कर छात्रों को अतिरिक्त परीक्षा देने की अनुमति दी जाए। पूरक परीक्षा एवं एटीकेटी के छात्रों की पुर्नमूल्यांकन एवं पूरक परीक्षा उत्तर पुस्तिका दिखाऐ जाने के प्रावधान जारी रखें। साथ ही ज्ञापन में अजयगढ कॉलेज में ई लाईब्रेरी खोली जाने अजयगढ महाविद्यालय की अधूरी बाउण्डरी वाल का कार्य पूर्ण करवाये जाने की मांग की है ज्ञापन के दौरान एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आकाश जाटव और अजयगढ महाविद्यालय एनएसयूआई इकाई अध्यक्ष रामनरायण सिंह यादव सहित कार्यकर्ता एवं छात्र शामिल रहे।
Created On :   20 Jun 2023 2:46 PM IST