पन्ना: अब 20 मई तक होगी गेहूं खरीदी, जिले के 53 केन्द्रों पर उपार्जन कार्य सतत जारी

अब 20 मई तक होगी गेहूं खरीदी, जिले के 53 केन्द्रों पर उपार्जन कार्य सतत जारी
  • अब 20 मई तक होगी गेहूं खरीदी
  • जिले के 53 केन्द्रों पर उपार्जन कार्य सतत जारी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। रबी उपार्जन वर्ष 2024-25 अंतर्गत जिले में गत 29 मार्च से प्रारंभ गेहूं खरीदी का कार्य सतत् रूप से जारी है। गेहूं उपार्जन के लिए कुल 53 खरीदी केन्द्र स्थापित किए गए हैं। शासन के निर्देशानुसार अब गेहूं खरीदी की अंतिम तिथि भी 15 मई से बढाकर 20 मई कर दी गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र खोबरिया ने बताया कि अब तक 4065 किसानों द्वारा 2 लाख 40 हजार 616 क्विंटल से अधिक गेहूं का विक्रय किया गया है।

यह भी पढ़े -आपदा प्रबंधन की बारीकियां सीखने के साथ एनडीआरएफ ने जिला प्रशासन के साथ किया मॉक ड्रिल

लगभग 80 प्रतिशत गेहूं का उपार्जन के उपरांत भण्डारण के लिए परिवहन भी किया जा चुका है। किसानों को लगभग 19 करोड रूपए की राशि का भुगतान भी हो चुका है। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा सभी खरीदी केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के दृष्टिगत समस्त मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। इस वर्ष किसानों से 2400 रूपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदी की जा रही।

यह भी पढ़े -कृषि विकास विस्तार अधिकारी ओमकारदत्त पाठक हुए सेवानिवृत्त

Created On :   2 May 2024 12:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story