सार्वजनिक वितरण प्रणाली: अब किसी भी उचित मूल्य दुकान से राशन ले सकते हैं उपभोक्ता

अब किसी भी उचित मूल्य दुकान से राशन ले सकते हैं उपभोक्ता
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पोर्टेबिलिटी लागू
  • अब किसी भी उचित मूल्य दुकान से राशन ले सकते हैं उपभोक्ता

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पोर्टेबिलिटी लागू होने से उचित मूल्य दुकानों से राशन लेने वाले उपभोक्ताओं को सहूलियत मिली है। अब पात्र उपभोक्ता बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर अपनी सुविधा अनुसार किसी भी उचित मूल्य दुकान से राशन ले सकते हैं। यह सुविधा प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों में भी मिलती है। पीओएस मशीन खराब होने अथवा दुकान बंद होने पर हितग्राही किसी अन्य दुकान से राशन ले सकते हैं। निवास स्थान परिवर्तन होने पर भी दुकान परिवर्तन कराने की जरूरत नहीं है। इससे उचित मूल्य दुकानदारों के बीच सकारात्मक प्रतिस्पर्धा से सेवाओं सें सुधार होगा। दुकान समय पर नहीं खोलने या राशन वितरण में अनियमितता करने वाले दुकानदार स्वत: ही इस व्यवस्था से बाहर हो जायेंगे।

यह भी पढ़े -लोक अदालत में बिजली अनियमितताओं के प्रकरणों में समझौते का मिलेगा अवसर

Created On :   14 Sept 2024 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story