पन्ना: नेशनल लोक अदालत 11 मई को, आपसी समझौतों से विवादों का किया जायेगा निराकरण

नेशनल लोक अदालत 11 मई को, आपसी समझौतों से विवादों का किया जायेगा निराकरण
  • नेशनल लोक अदालत 11 मई को
  • आपसी समझौतों से विवादों का किया जायेगा निराकरण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नेशनल लोक अदालत शनिवार 11 मई को आयोजित की जा रही है। नेशनल लोक अदालत में सभी तरह के कम्पाउण्डेवल मामलों के निराकरण का प्रयास किया जायेगा जिसमें मध्यप्रदेश सरकार पक्षकार है। लोक अदालत में दोनों पक्षकारों की संतुष्टि के साथ लंबित मामलों का निराकरण किया जायेगा। लोक अदालत में मुख्य रूप से आपराधिक समझौता योग्य प्रकरण, धन वसूली संबंधित प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावे से संबंधित मामले, श्रम एवं रोजगार विवादों से संबंधित मामले, बिजली, पानी और अन्य बिल भुगतान से संबंधित मामलेए वैवाहिक विवादों से संबंधित मामले तलाक को छोडकर भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामले, वेतन-भत्ते और सेवानिवृत्ति लाभ के सेवा मामलों से संबंधित प्रकरणों के साथ राजस्व से संबंधित मामलों के निराकरण के प्रयास भी किये जायेंगे।

यह भी पढ़े -मानदेय भुगतान एवं मतगणना प्रशिक्षण की करें कार्यवाही, कलेक्टर ने टीएल बैठक में दिए निर्देश

Created On :   30 April 2024 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story