पन्ना: माय किंडरलैंड विद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषित

माय किंडरलैंड विद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषित
  • पन्ना शहर की शिक्षण संस्था माय किंडरलैड विद्यालय द्वारा गत दिवस नर्सरी से कक्षा सातवीं तक
  • माय किंडरलैंड विद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर की शिक्षण संस्था माय किंडरलैड विद्यालय द्वारा गत दिवस नर्सरी से कक्षा सातवीं तक का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणामों को लेकर बच्चों के साथ उनके अभिभावकों में विशेष उत्साह देखा गया। विद्यालय के परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए बच्चों को रिपोर्ट कार्ड प्रदान किए गए तथा बच्चों की उपलब्धि के संबंध में शिक्षकों द्वारा अवगत कराते हुए नवीन शिक्षण सत्र को लेकर अभिभावकों व बच्चों से चर्चा कर और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मनीषा गोस्वामी एवं विद्यालय संचालक श्रीराम व अमरदीप गोस्वामी द्वारा भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। जिन बच्चों के परीक्षा परिणाम अपेक्षित रूप से कमजोर रहे उन्हें अगले वर्ष और अधिक मेहनत कर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया गया तथा बच्चों के शिक्षकों को उन बच्चों को और अधिक मेहनत करने के लिए कहा गया।

यह भी पढ़े -सहकारिता निरीक्षक राजीव तिवारी हुए सेवानिवृत्त

अभिभावकों को बताया गया परिस्थितियां विभिन्न होने से बच्चों का मानसिक स्तर भी भिन्न हो सकता है। शिक्षा में प्रथम आने की दौड की वजह एक अच्छा इंसान बनने की ओर उत्साहित किए जाने की आवश्यकता है। संस्था प्राचार्य मनीषा गोस्वामी ने कहा कि अपने प्रदर्शन में निरन्तरता बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। परीक्षा परिणामों के साथ बताया गया कि विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रारंभ हो गया ४ अप्रैल से कक्षायें प्रारंभ हो जायेगी।

यह भी पढ़े -भीना एवं चांदीपाटी रेत खदान में संयुक्त दल की कार्यवाही, 2850 लीटर डीजल एवं रेत जप्त

Created On :   1 April 2024 1:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story