- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मतदान केन्द्र पहुंचकर जरूर करें...
पन्ना: मतदान केन्द्र पहुंचकर जरूर करें मताधिकार का उपयोग: कलेक्टर
- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार
- मतदान केन्द्र पहुंचकर जरूर करें मताधिकार का उपयोग: कलेक्टर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि 26 अप्रैल को पूरा पन्ना लोकसभा में मतदान कर रहा है। खजुराहो संसदीय क्षेत्र के लिए होने वाले मतदान में मतदान केन्द्र और पोलिंग पार्टी तैयार है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं के नाम बुंदेली भाषा में पाती लिखकर लोकसभा निर्वाचन में मतदान का आव्हान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर में बुन्देली पाती के माध्यम से सभी मतदाताओं तक पहुंच सुनिश्चित कर मतदाता जागरूकता अभियान के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका वाले विभागों के अधिकारियों से चर्चा की गई और सभी मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए दायित्वों के बेहतर निर्वहन की अपेक्षा की। जिला निर्वाचन अधिकारी और अधिकारियों की टीम द्वारा बुंदेली पाती का प्रदर्शन कर अधिकाधिक मतदान का संकल्प भी व्यक्त किया गया।
यह भी पढ़े -श्री जुगल किशोर जी मंदिर में लगा आरओ वाटर प्लान्ट बंद, श्रद्धालुओं को नहीं मिल पा रहा है शुद्ध और शीतल पेयजल
इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप संघ प्रिय सहित अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक आनंद पाण्डेय, शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार, पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना के प्राचार्य अरविन्द त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊदल सिंह ठाकुर, सीएमओ शशिकपूर गढपाले एवं ओ.टी. मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी. मिश्रा, डीपीसी अजय गुप्ता, आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक प्रमोद शुक्ला उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से कई कांग्रेस नेताओं ने ली सदस्यता
Created On :   22 April 2024 1:36 PM IST