पन्ना: सास और देवर ने की अभद्रता, पत्थर से मारपीट

सास और देवर ने की अभद्रता, पत्थर से मारपीट
  • अमानगंज थाना के नरेन्द्रपुरा गांव में
  • सास और देवर ने की अभद्रता, पत्थर से मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज थाना के नरेन्द्रपुरा गांव में निवासी महिला प्रियंका पटेल पति विनोद पटेल उम्र २८ वर्ष ने थाना अमानगंज में अपनी सास बेटीबाई तथा देवर मनोज पटेल की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादिया महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति दो भाई है जिनमें जमीन का बंटवारा हो चुका है। पति विनोद हिस्से मे मिली जमीन को गांव के ही राजेन्द्र पटेल को अधिया हमारे द्वारा ठेके पर दिया गया है। १४ जुलाई को ७:३० बजे राजेन्द्र पटेल आया और बोला कि धान बुवाई के लिए खेत में पानी लगाना है तो वह बाहर निकल आई और खेत जाने लगी तभी सास बेटीबाई पीछे से आई और बोली की जब तक पैसे नही दोगी तबतक मोटर नही चलेगी और खेत में पानी नही जायेगा तो उसने कहा कि अभी खेत में पानी जाने दो बाद में पैसे दे दूंगी तो सास बेटीबाई गालियां देने लगी तभी देवर मनोज पटेल आया वह भी गाली देने लगा तथा वही पडा पत्थर उठाकर मेरे गाल में मारा जिससे वह चिल्लाने लगी तो पति विनोद बचाने आया तब देवर मनोज ने वहीं हांथ में लिए पत्थर को पति के सिर में मार दिया। गांव के कढ़ोरी व राजेन्द्र ने बीच-बचाव किया। देवर और सास गालियां देते हुए कह रहे थे कि अगर पानी के लिए मोटर लाई तो जान से खत्म कर देगें। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी सास बेटीबाई तथा देवर मनोज के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 296,115(2),351(2),3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

यह भी पढ़े -भाजपा के कार्य समिति की बैठक सम्पन्न, संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रखी गई रूपरेखा

Created On :   16 July 2024 12:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story