- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एफएलएन अंतर्गत डीपीएमयू की मासिक...
पन्ना: एफएलएन अंतर्गत डीपीएमयू की मासिक बैठक सम्पन्न
- एफएलएन अंतर्गत डीपीएमयू की मासिक बैठक सम्पन्न
- जिला पंचायत सीईओ ने एफएलएन के लक्ष्यों को पूरा करने के दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क, पन्ना। निपुण भारत के अंतर्गत राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा संचालित अंकुर अभियान के अंतर्गत एफएलएन के लक्ष्यों को समय पर प्राप्त किए जाने हेतु जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय की अध्यक्षता में डिस्टिक लेवर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट की मासिक बैठक डाइट पन्ना में दिनांक ०२ जनवरी को सम्पन्न हुई। बैठक में जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना अजय गुप्ता, डाइट प्राचार्य रवि प्रकाश खरे, जनपद शिक्षा केन्द्रों के बीआरसी डाइट पन्ना के अकादमिक सदस्य निपुण, प्रोपे्रसंन बीएसी एमआईएस प्रोग्रामर आदि उपस्थित थे। आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत सीईओ द्वारा एफएलएन के लक्षणों की प्राप्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा लक्ष्यों की प्राप्ति के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि निपुण भारत अभियान के अंतर्गत जो मिशन अंकुर कार्यक्रम संचालित है उसके लक्षणों की को प्राप्त करने हेतु समयबद्ध तरीके से एफएलएन की समस्त गतिविधियों को विद्यालयों में पूर्ण किया जाये जिससे बच्चों में लक्ष्य का स्तर प्राप्त हो।
यह भी पढ़े -विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री पर हमला, जांच करने गई थी टीम
एफएलएन के अंतर्गत विद्यालयों में शत-प्रतिशत सामग्री का वितरण सुनिश्चित किया जाये। जहां पर सामग्री नही पहँुची है वहां तत्काल सामग्री भेजी जाये तथा इसकी जानकारी से अवगत कराया जाये। उन्होंने मेटरिंग विजिट की स्थिति कमजोर होने पर इसमें सुधार किए जाने की जरूरत पर जोर दिया गया तथा लक्ष्य से कम प्रगति होने पर अपनी नाराजगी भी जताई गई। सीईओ जिला पंचायत ने निर्देश दिए कि एफएलएन के अंतर्गत प्रशिक्षित शिक्षक जिनका स्थानांतरण हो गया है पदोन्नति हो गई अथवा संलग्नीकरण है के संबंध में जानकारी त्वरित रूप से उपलब्ध कराई जाये और उनके स्थान पर शिक्षकों को एफएलएन का प्रशिक्षण दिया जाये। सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि दस सप्ताह के बाद कार्य उपलब्धि का आंकलन किया जाये और उसके आधार पर आवश्यक सुधार करे।
यह भी पढ़े -क्रासिंग के दौरान मिनी ट्रक की टक्कर से कार हुई क्षतिग्रस्त
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी एपीसी, बीआरसी, सीएसी, बीएसी अपना भ्रमण कार्यक्रम माह के प्रारंभ में तैयार कर प्रस्तुत करें और भ्रमण कार्यक्रम को पूरा करें। मिशन अंकुर अंतर्गत सप्ताह में होने वाले कार्य को नियमित रूप से पूरा किया जाना सुनिश्चित करें। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि जन शिक्षकों के साथ ब्लॉक स्तर पर वह वीडियो कांफ्रेंस मीटिंग कर इस पर बातचीत करेगें जिसमें एजेन्डा के अनुसार जानकारी मिलनी चाहिए।
जीरो छात्र संख्या वाली शालाओं की जानकारी प्रस्तुत करें
आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि निपुण भारत अंकुर कार्यक्रम एफएलएन को लेकर जिला स्तर पर जिला शिक्षा केन्द्र एपीसी को नोड्ल अधिकारी नियुक्त किया जाये। उन्होंने आयोजित बैठक में यह भी कहा कि जिले में उन समस्त विद्यालयों जिनमें बच्चों का नामाकंन शून्य है उनकी जानकारी तथा पदस्थ शिक्षकों की जानकारी उन्हें उपलब्ध कराये जिससे इन विद्यालयो के शिक्षको का शिक्षण कार्य हेतु अन्य विद्यालयों जहों शिक्षको की आवश्यकता है वहां पर उपयोग किया जा सकें।
यह भी पढ़े -सिरी ग्राम पंचायत के पाठा तालाब में हो रहा अवैध उत्खनन
Created On :   4 Jan 2024 12:22 PM IST