- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मोहन्द्रा के शैलेंद्र पीडब्लूडी में...
पन्ना: मोहन्द्रा के शैलेंद्र पीडब्लूडी में एसडीओ के पद पर चयनित
- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2021 में आयोजित परीक्षा के परिणाम घोषित
- मोहन्द्रा के शैलेंद्र पीडब्लूडी में एसडीओ के पद पर चयनित
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2021 में आयोजित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं जिसमें मोहन्द्रा के शैलेंद्र शुक्ला का चयन लोक निर्माण विभाग में एसडीओ के पद के लिए हुआ है। शैलेन्द्र पढ़ाई लिखाई में शुरू से ही अब्बल रहे हैं। शैलेंद्र की शुरुआती पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर व हाई स्कूल की पढ़ाई मधुसूदन से पूरी हुई। इसके बाद पॉलिटेक्निक महाविद्यालय नौगांव में सिविल इंजीनियरिंग के लिए शैलेंद्र ने दाखिला लिया और इंजीनियरिंग की पढ़ाई ग्वालियर के महाविद्यालय से पूरी की।
यह भी पढ़े -दस महीने से मुआवजे के लिए भटक रहा किसान
वर्ष 2019 में एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में शैलेंद्र का चयन केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता के रूप में हुआ जहां वह दिल्ली में रहकर अभी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शैलेन्द्र की इस सफलता पर उसके माता-पिता, परिचित, मित्र व रिश्तेदारों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शैलेन्द्र ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजनों को दिया है। फूले नहीं समा रहे हैंण् नरेंद्र अपनी इस सफलता का श्रेय माता.पिता सहित अपने गुरुजनों को दिया है।
यह भी पढ़े -महाविद्यालय में अयोध्या मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में चलाया गया स्वच्छता अभियान
Created On :   18 Jan 2024 11:26 AM IST