पन्ना: सीएम राइज विद्यालय में नाबालिक बच्चे बने मजदूर

सीएम राइज विद्यालय में नाबालिक बच्चे बने मजदूर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा प्रत्येक जिलों में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा और शिक्षा के लिए बेहतरीन सुविधा, आवास सहित प्राइवेट विद्यालय की तर्ज में सीएम राइज स्कूल बनाकर शिक्षा के स्तर को नई ऊंचाइयां देने का सपना, ठेकेदार मिट्टी में मिलाने में तुले हुए हैं। विद्यालय की करोड़ों की बिल्डिंग में लापरवाही का आलम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पन्ना जिले में बन रहा 28 करोड़ 75 हजार से भी अधिक लागत का सीएम राइज विद्यालय का भवन अब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता जा रहा है। करोड़ों रुपए की बिल्डिंग में जिन नाबालिक बच्चों को उस विद्यालय में पढऩा है वही नाबालिक बच्चे अब मजदूर बनकर काम कर रहे हैं और बिना सुरक्षा उपकरणों के कार्य चल रहा है। भवन आधा बनकर तैयार है फिर भी सेफ्टी हेतु उपकरण उपलब्ध न होना, बिना सुरक्षा मानकों के धड़ल्ले से कार्य चल रहा है। विद्यालय भवन में किसी भी प्रकार का सूचना पटल नहीं लगाया गया है और ना ही कसी प्रकार के सेफ्टी गार्ड, ना लैबोट्ररी है।

बिना साइड इंजीनियर के चल रहा है सरकारी भवन का निर्माण कार्य

पन्ना जिले में सरकारी लागत से बन रही बिल्डिंग में ना तो कोई साइड सरकारी इंजीनियर है ना तो किसी प्रकार की मॉनिटरिंग है और बिना मॉनिटरिंग के सरकारी भवन का निर्माण कार्ड धड़ले से चल रहा है। बिना मानकों को तय कर ठेकेदार अपने मानकों के अनुरूप भवन का निर्माण करवा रहा है।

नाबालिक मजदूर सहित बिना सुरक्षा उपकरणों के कार्य कर रहे सैकड़ों मजदूर

हम नियम तंत्र की बात करें तो किसी भी प्रकार के कंट्रक्शन के कार्य हेतु सुरक्षा के उपकरणों का ध्यान दिया जाता है और अगर सरकारी भवन या सरकारी कंस्ट्रक्शन के निर्माण कार्य चल रहे हैं तो उस पर विशेष मजदूरों की सुरक्षा सेफ्टी को लेकर मजदूरों के सुरक्षा उपकरणों के साथ ही उनको कंट्रक्शन के काम पर लगाया जाता है लेकिन पन्ना जिले में आदिनाथ डेवलपमेंट कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा लगाए गए सैकड़ो मजदूर करोड़ों के भवन में बिना सुरक्षा उपकरणों के कार्य कर रहे हैं जो प्रशासन के लिए चुनौती एवं श्रम विभाग के नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।

नहीं लगाए सूचना पटल, नहीं बनाई लैब

पन्ना जिले में बन रहे विद्यालय भवन की करोड़ों की बिल्डिंग का निर्माण कार्य सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है ना तो यहां पर किसी प्रकार का सूचना पटल है और न ही यहां पर निर्माण सामग्री की गुणवत्ता आंकने किसी प्रकार की लैबोटरी की व्यवस्था है।

गणतंत्र दिवस के दिन हुआ था सीएम राइज विद्यालय भवन का शिलान्यास

बायपास रोड पर 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस को सीएम राइस विद्यालय के भवन निर्माण का शिलान्यास तत्कालीन प्रदेश शासन के खनिज मंत्री पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा किया गया था। इसके निर्माण की अवधि 15 महीने निर्धारित की गई थी एक साल पूरा होने को है लेकिन अभी भी बिल्डिंग में काफी काम बचा हुआ है जिससे इसको पूरा होने में अभी 1 साल और लग सकता है।

बगैर परमिशन अंदर जाने की अनुमति नहीं आखिर ऐसा क्यों

पन्ना शहर में सरकार के द्वारा स्कूल का निर्माण करोड़ों रुपए की लागत से कराया जा रहा है और इसके निर्माण कार्य को देखने जब आज मीडिया कर्मी वहां पहुंचे तो बाहर तैनात गार्ड ने यह कहकर रोक दिया की अंदर बगैर परमिशन के जाने नहीं दिया जाएगा। जब तक साहब नहीं कहेंगे आपको अंदर प्रवेश नहीं मिल सकता है। इससे यह अपने आप में स्पष्ट होता है कि जब शहर में करोड़ों रुपए की लागत से बिल्डिंग बनाई जा रही है तो आखिर क्या कारण है कि उसमें पारदर्शिता नहीं रखी जा रही है। इसका यह मतलब है कि बन रही बिल्डिंग में संबंधित कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा लापरवाही एवं अनियमिताएं की जा रही है। मध्य प्रदेश भवन विकास निगम व जिला प्रशासन के अधिकारियों को बन रही बिल्डिंग की सतत निगरानी करनी होगी। वहीं जब एजीएम श्री मिश्रा से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि मैं अभी छतरपुर में हूं 1 घंटे बाद आकर निर्माणाधीन बिल्डिंग का आपको विजिट करवा दूंगा।

इनका कहना है

अगर विद्यालय में गड़बड़ी एवं लापरवाही पूर्वक कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा कार्य किया जा रहा है तो हम उस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे व मौके पर जाकर निरीक्षण करूंगा।

सूर्यभूषण मिश्रा

जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना

Created On :   31 Dec 2023 11:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story