- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- धरमपुर में अघोषित बिजली कटौती व लो...
धरमपुर में अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज के विरोध में सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। बारिश नहीं होने और अघोषित बिजली कटौती की वजह से धरमपुर, खोरा, बीरा एवं बरियारपुर क्षेत्र के किसानों की धान की फसलें सूखने लगी हैं। किसानों की समस्या को अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि नजरअंदाज कर रहे हैं। जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। दिनांक 4 सितम्बर को धरमपुर खोरा क्षेत्र के युवाओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या के शीघ्र निराकरण की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि धरमपुर, खोरा, भदइयां, हरनामपुर, अमरछी, कटर्रा, माखनपुर, सिद्धपुर, बहिरवारा, पंचमपुर चंपतपुर, मडऱका, पयारी, नवस्ता, गुछारा, प्रतापपुर, सिंहपुर, रमजूपुर, पैकनपुर, कीरतपुर, सरवंशी, निजामपुर कल्याणपुर, देवलपुर, मणिपुर, नरदहा, नयागांव, गुलाबीपुर, परियापुर, चंद्रनगर, पिपराही, पुखरा, छतैनी, रतनपुर सहित सैकड़ा भर ग्रामों में 24 घंटे में केवल दो या तीन घंटे बिजली आती है उस दौरान वोल्टेज इतना कम रहता है कि कोई भी विद्युत उपकरण नहीं चल पाता है जिससे किसान अपनी धान की फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे।
यदि तीन-चार दिन के अंदर बिजली की समस्या का समाधान नहीं होता तो क्षेत्र के किसानों की धान की फसल पूरी तरह से सूखकर चौपट हो जाएगी। इससे पहले सूखा, पाला, ओलावृष्टि और अतिवृष्टि की वजह से भी किसानों को काफी नुकसान हो चुका है जिसका शासन प्रशासन के द्वारा किसानों को कोई मुआवजा नहीं दिया गया अब यदि बिजली कटौती की वजह से किसानों की धान की फसल चौपट होती है तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान रजमन सिंह सरपंच बहिरवारा, शुभम सिंह राजपूत, संजय सिंह संजू, रोशन सिंह, नरेंद्र सिंह, विपुल, राजेंद्र सिंह लोधी, अखिलेश सिंह राजपूत, तोषेन्द्र सिंह, अजय सिंह, स्वदेश सिंह, मंगल सिंह, संजय सिंह राजपूत सहित बडी संख्या मेंं क्षेत्रवासी शामिल रहे।
Created On :   5 Sept 2023 12:02 PM IST