भीम आर्मी प्रमुख पर जानलेवा हमले के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

भीम आर्मी प्रमुख पर जानलेवा हमले के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी काशीराम के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण पर उत्तर प्रदेश के देवबंद में ताबडतोड गोलियां चलाकर हत्या का प्रयास करने वालों के विरोध में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी कांशीराम जिला इकाई पन्ना के अध्यक्ष अधिवक्ता नंदकिशोर अहिरवार के नेतृत्व में सैकडों कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर देश के राष्ट्रपति के नाम पन्ना एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर हमले की उच्च स्तरीय जांच करवाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलवाने और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को जेड प्लस सुरक्षा दिलवाने की मांग की है। इस दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी कांशीराम के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता नंदकिशोर अहिरवार ने बताया कि 29 जून 2023 को शाम लगभग 4 बजे पन्ना नगर के एक स्थानीय गार्डन में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी काशीराम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

जिसमें जिलेभर के कार्यकर्ता-पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए गए और प्रत्येक गांव व प्रत्येक नगर में पहुंचकर लोगों को भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी काशीराम की नीतियों से अवगत कराने और उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाने के संबंध में निर्देश दिए गए। आगामी विधानसभा चुनाव में जिले की तीनों विधानसभाओं में समर्पित होकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने के लिए कहा गया। इसके बाद गार्डन से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण पर हुए हमले के विरोध में ज्ञापन सौंपकर जेड प्लस सुरक्षा और मामले की जांच करवाने की मांग की गई। इस दौरान सुनील बाल्मीकि सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

Created On :   1 July 2023 12:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story