पन्ना: जिला न्यायालय में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जिला न्यायालय में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
  • जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायालय के एडीआर भवन में
  • जिला न्यायालय में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायालय के एडीआर भवन में शनिवार को प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय रूपेश शर्मा जिला न्यायाधीश व प्राधिकरण के सचिव हरप्रसाद बंशकार एवं जिला न्यायाधीश इन्द्रजीत रघुवंशी की उपस्थिति में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राधिकरण के सचिव द्वारा उपस्थित अभिभाषकगण से समझौता योग्य क्लेम, दीवानी, आपराधिक, पारिवारिक विवाद, भरण पोषण, घरेलू हिंसा इत्यादि से संबंधित प्रकरणों का अधिकाधिक संख्या में मीडिएशन के जरिए निराकरण कराने तथा प्रकरणों के निराकरण के लिए उभयपक्ष के मध्य सहमति बनाकर मीडिएटर के समक्ष रेफर करने के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही मीडिएटर जज एवं अभिभाषक द्वारा उभयपक्ष से विस्तार से संवाद कर मीडिएशन के माध्यम से प्रकरण निराकृत होने पर प्राप्त होने वाले लाभ और प्रकरणों के अंतिम रूप से निराकृत हो जाने के बारे में भी विस्तारपूर्वक संवाद किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ राजेश तिवारी, सचिव उदय त्रिपाठी, मीडिएटर अधिवक्ता आशा खरे, लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, राघव त्रिवेदी, धर्मेन्द्र पाण्डेय सहित अन्य अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -दो बाइकों से पीछा कर रहे तीन नकाबपोशों ने फाइनेंस कंपनी के फील्ड आफिसर के साथ की लूट

Created On :   9 Jun 2024 4:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story