जनकपुर पहुंचे भगवान श्री जगन्नाथ, टीकाकर जनकपुर वासियों ने उतारी भव्य आरती

जनकपुर पहुंचे भगवान श्री जगन्नाथ, टीकाकर जनकपुर वासियों ने उतारी भव्य आरती

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना में ऐतिहासिक रथयात्रा महोत्सव परम्परागत तरीके से मनाया जा रहा है। ऐतिहासिक रथयात्रा की शुरूआत दो दिन पूर्व दोज तिथि को पन्ना शहर स्थित बड़ा दिवाला मंदिर से हुई थी। बड़ा दिवाला मंदिर से रथो में अरूड़ भगवान जगन्नाथ स्वामी, भाई बलभद्र, बहिन देवी सुभद्रा अपने-अपने रथो में विराजमान होकर जनकपुर के लिये रवाना हुये थे। भगवान जगदीश स्वामी की रथयात्रा का पहला पड़ाव लखुरन में हुआ, दूसरे दिन तीज की तिथि को भगवान के रथ लखुरन से चलकर चौपरा पहुंचे और आज तिथि चौथ के दिन भगवान जगन्नाथ स्वामी की बारात देर शाम जनकपुर में प्रवेश कर गयी।

जहां पर हजारो की संख्या में श्रृद्धालुओ द्वारा भगवान की बारात का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। बैण्डबाजे, आतिशबाजियों के साथ जनकपुर पहुंचने पर भगवान जगन्नाथ स्वामी के जय-जयकारो से जनकपुर गंूज उठा। परम्परा के अनुसार भगवान जगदीश स्वामी, भाई बलभद्र, बहिन देवी सुभद्रा का टीका करते हुये भव्य आरती की गयी। इस मौके पर जनकपुर में लगे विशाल मेले में हजारों की संख्या में श्रृद्धालुओ द्वारा भगवान के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त किया तथा भगवान के दर्शन करते हुये उन्हें प्रसाद चढ़ाया गया तथा प्रसाद प्राप्त किया गया।

Created On :   23 Jun 2023 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story