राजस्व निरीक्षक के शासकीय आवास में लोकायुक्त का छापा

राजस्व निरीक्षक के शासकीय आवास में लोकायुक्त का छापा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। संभागीय लोकायुक्त पुलिस सागर द्वारा आज गुरूवार दिनांक १५ जून की शाम को पन्ना शहर के अजयगढ चौराहा के समीप स्थित सरकारी आवास में छापामार कार्यवाही करते हुए ३० हजार रूपए की रिश्वत लेेने के आरोप में राजस्व निरीक्षक को रंगे हांथो पकडक़र कार्यवाही की गई है। आरोपी राजस्व निरीक्षक के.के. शर्मा द्वारा राजस्व न्यायालय के आदेश के बाद भी अवैध कब्जाधारियो को हटाये जाने को लेकर फरियादी सेवानिवृत्त रेलवे इंजीनियर जियालाल यादव से रिश्वत की मांग की गई थी। लोकायुक्त पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी राजस्व निरीक्षक के.के. शर्मा के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी जियालाल यादव ने पन्ना तहसील अंतर्गत राजस्व मण्डल बृजपुर में जमीन क्रय की गई थी जिस पर जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्ज कर लिया गया था जिन्हे हटाए जाने को लेकर वह राजस्व न्यायालय पहुंचा जहां से राजस्व न्यायालय द्वारा अवैध कब्बे को हटाए जाने संबधी आदेश पारित किया गया।

कब्जा हटाए जाने को लेेकर फरियादी द्वारा आदेश पत्र के साथ राजस्व निरीक्षक को कार्यवाही के लिए निवेदन किया गया शिकायतकर्ता का आरोप है कि राजस्व निरीक्षक द्वारा लगातार टालमटोल किया जा रहा था इसके बाद उन्होने जमीन अधिक होने की बात कहते हुए एक लाल रंग के कागज में ३० हजार रूपए लिखकर रूपयो की मांग की गई थी जिसे से दुखित होकर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सागर को इस संबध में शिकायत की गई।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायत का सत्यापन करवाया गया शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उपपुलिस अधीक्षक राजेश खेडे एवं बी.एन. द्विवेदी के नेतृत्व में कार्यवाही में पन्ना टीम भेजी गई। टीम द्वारा कार्यवाही की योजना बनाकर केमिकल लगाकर ३० हजार रूपए की राशि फरियादी को देकर की जाने वाली कार्यवाही की योजना को समझाया गया जिसके बाद देर शाम जब आरोपी राजस्व निरीक्षक के.के. शर्मा अपने अजयगढ चौराहा के समीप सरकारी आवास में मौजूद थे उसी समय फरियादी रिश्वत की रकम को लेकर घर में पहुंचा और उसके द्वारा रिश्वत की रकम दी गई जिसकी पुष्टि होने पर वहां पर मौजूद लोकायुक्त पुलिस की टीम द्वारा वहां घेराबंदी करते हुए आरोपी पकड़ा गया तथा कब्जे से रिश्वत में ली गई रकम बरामद की गई तथा आरोपी के विरूद्ध प्रकरण को लेकर आगे कार्यवाही पूरी की गई।

Created On :   16 Jun 2023 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story