- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विद्यालय खुलने के समय में भवन में...
पन्ना: विद्यालय खुलने के समय में भवन में लटका ताला, छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़
- विद्यालय खुलने के समय में भवन में लटका ताला, छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़
- अमानगंज के ग्राम पंचायत पाठा का मामला
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सरकार एक ओर प्रदेश की शिक्षण व्यवस्था को प्रायवेट विद्यालयों की तर्ज पर दुरूस्त व समकक्ष बनाने में लगा हुआ है वहीं दूसरी शासकीय शिक्षक इसे साकार होने के रास्ते में रोढा बने हुए हैं कहीं विद्यालय में शिक्षक नहीं हैं तो कहीं शिक्षक आकर विद्यालय के समय पर गोल हो जाते हैं कुछ ऐसा ही मामला अमानगंज के ग्राम पंचायत पाठा का सामने आया है। जहां पर शुक्रवार के दिन जहां न तो कोई शासकीय अवकाश था और न ही ऐसा कोई आयोजन जिसमें विद्यालय बंद रखने के आदेश दिए गए हों। आदिवासी बाहुल्य ग्राम पाठा में शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षकों की मनमानी चरम पर है। जब विद्यालय पहुंचे तो दिन के समय विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लटका हुआ था जब आसपास जानकारी लगाई गई तो पता चला कि विद्यालय का यह हाल आए दिन रहता है और यहां अक्सर ताला ही लटक रहता है। अब ऐसे असंवेदनशील शिक्षकों की वजह से बच्चों का भविष्य अंधकार में जाना तय है और ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धंन परिवार के लोगों के पास अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए केवल यही शासकीय विद्यालय होते हैं जो शिक्षकों की मनमानी की भेेंट चढ रहे हैं। जब विद्यालय बंद होने की सूचना तहसीलदार अमानगंज को दी गई तो जांच टीम पहुंची जिसके द्वारा पंचनामा बनाकर जांच अधिकारियों को सौंपने की बात कही गई।
यह भी पढ़े -सभी कार्यकर्ता एक जुटता के साथ लोकसभा चुनाव के लिए कार्य करें: संजय यादव
इनका कहना है
शिकायत मिलने पर शासकीय प्राथमिक पाठशाला पाठा में तहसीलदार अमानगंज के निर्देशन में हम लोग ०2 बजे गए जहां पर विद्यालय में ताला लगा पाया गया। जांच प्रतिवेदन संबंधित विभाग को भेजा जाएगा और कार्यवाही की जाएगी।
प्रमोद कुमार प्रजापति
राजस्व निरीक्षक अमानगंज
यह भी पढ़े -कर्नाटक और तेलंगाना में बंधक बनकर फंसे पन्ना जिले के ४५ मजदूर
Created On :   21 Jan 2024 3:46 PM IST