पन्ना: रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि आज

रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि आज
  • जिले की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में
  • रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि आज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में द्वितीय चरण में प्रवेश के लिए पंजीयन कार्य 11 जुलाई से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक आवेदक आईटीआई में प्रवेश के लिए वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। जिले में संचालित शासकीय आईटीआई में एनसीवीटी-एससीवीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 17 जुलाई निर्धारित है। इस हेतु अभ्यर्थी ऑनलाईन माध्यम से विभाग के पोर्टल पर प्रवेश रजिस्ट्रेशन-2024 पर जाकर रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। चयन सूची 24 जुलाई को जारी की जाएगी तथा चयन सूची अनुसार आवेदक 26 जुलाई से 29 जुलाई तक संबंधित संस्था में दस्तावेज सत्यापन कराकर प्रवेश ले सकते हैं। आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदक रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी नजदीकी ऑनलाइन सहायता केन्द्र अथवा स्वयं अपने स्तर पर कंप्यूटर या मोबाइल से फॉर्म भर सकते हैं। शासकीय आईटीआई में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। समस्त इच्छुक आवेदक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग अवश्य करें।

यह भी पढ़े -राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए 31 अगस्त तक चलेगा राजस्व महाअभियान, मुख्यमंत्री ने व्हीसी से दिए राजस्व महाअभियान के संबंध में निर्देश

Created On :   17 July 2024 10:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story