पन्ना: कोतवाली पुलिस ने सात तथा सलेहा पुलिस ने पकडे तीन जुआरी

कोतवाली पुलिस ने सात तथा सलेहा पुलिस ने पकडे तीन जुआरी
  • कोतवाली पुलिस ने सात तथा सलेहा पुलिस ने पकडे तीन जुआरी
  • पन्ना तथा सलेहा में पकडे गए दो सटोरिए

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में थानों की पुलिस द्वारा जुए एवं सट्टे की सूचना मिलने पर कार्यवाही की जा रही है। दिनांक २२ फरवरी को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा नगर के तीन अलग-अलग स्थानों में जुआ खेलते पाए गए कुल ०७ आरोपियों को पकडकर मामले दर्ज किए गए है। जिसमें रानीगंज मोहल्ला में जुआ खेलते पाए गए दो आरोपी मुकेश रैकवार पिता बब्लू उम्र 40 वर्ष एवं शेख बल्ले पिता शेख मुन्ना उम्र 32 वर्ष निवासी रानीगंज मोहल्ला पन्ना को पकडकर ६५५ रूपए नगदी एवं ताश के ५२ पत्ते जप्त किए। धरमसागर तालाब के मकबरा के पास जुआ खेल रहे तीन आरोपियों छिद्दी खान पिता रमजानी खान उम्र 60 वर्ष, फिरोज खान पिता हमीद खाँ उम्र 45 वर्ष, राजकुमार कुशवाहा पिता उत्तम कुशवाहा उम्र 26 वर्ष तीनों निवासी रानीगंज मोहल्ला पन्ना को पकडकर १०४५ रूपए नगदी एवं ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए।

यह भी पढ़े -नवीनीकरण और लॉटरी से निष्पादित हुईं आबकारी की १२ समूह की ३२ शराब दुकानें

गांधी चौक स्थित अरविन्दो स्कूल के दीवाल के पीछे जुआ खेलते पाए गए दो आरोपियों नीरज पिता प्रतीम वंशकार उम्र २२ वर्ष गांधी चौक, पप्पू वंशकार पिता स्वर्गीय दीनदयाल वंशकार उम्र ४२ वर्ष निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना के कब्जे से ४२० रूपए नगदी ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए। उक्त तीनों मामलो में जुआ एक्ट की धारा १३ के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है। वहीं सलेहा थाना पुलिस द्वारा ग्राम नचने स्थित तालाब के पेड़ के पास जुआ खेलते पाए गए तीन आरोपी जगता कोल पिता भलुआ कोल उम्र 58 वर्ष, सुखेन्द्र कोल पिता रामप्रसाद कोल उम्र 36 वर्ष, इन्द्रजीत कोल पिता रामरूप कोल उम्र 21 वर्ष सभी निवासी ग्राम नचने थाना सलेहा को पकडकर ४२० रूपए नगदी एवं ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए तथा जुए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े -आकाश शिवहरे उपसहायक कोयला नियंत्रक के पद पर चयनित

पन्ना तथा सलेहा में पकडे गए दो सटोरिए

दिनांक २२ फरवरी को पन्ना कोतवाली पुलिस एवं सलेहा थाना पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर एक-एक सटोरिए को पकडकर कार्यवाही की गई। सलेहा थाना पुलिस द्वारा थाना कस्बा मुख्यालय स्थित जाहिरनाथ तिराहा में सट्टा पर्ची काटकर सट्टा खिला रहे आरोपी जीतेन्द्र सिंह बुंदेला पिता हाकिम सिंह बुंदेला उम्र ३८ वर्ष निवासी सलेहा को पकडकर सट्टा पर्ची व डॉट पेन तथा ३३० रूपए नगदी जप्त की है। वहीं पन्ना कोतवाली पुलिस द्वारा पन्ना के बस स्टैण्ड में सट्टा पर्ची काटकर सट्टा खिलाते पाए गए आरोपी कैलाश गुप्ता पिता सौखीलाल गुप्ता उम्र ३५ वर्ष निवासी बस स्टैण्ड पन्ना को पकडकर सट्टा पर्ची डॉट पेन एवं ३५० रूपए नगदी प्रकरण जप्त किए गए। उक्त दोनों प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट की धारा ४(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़े -२५ फरवरी को खजुराहो में भाजपा के बूुथ सम्मेलन में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह

Created On :   24 Feb 2024 8:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story