- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री पर...
पन्ना: विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री पर हमला, जांच करने गई थी टीम
- विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री पर हमला
- जांच करने गई थी टीम
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अवेध रूप से विद्युत की चेकिंग की जांच हेतु विद्युत विभाग की टीम के साथ पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बागरी मडैयन में कनिष्ठ यंत्री के ऊपर लाठियों से हमला एवं हांथ-घूसो से मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। कनिष्ठ यंत्री शिवकीर्ति शुक्ला पिता स्वर्गीय रामयश शुक्ला उम्र ५७ वर्ष पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड पवई द्वारा घटना की रिपोर्ट पवई थाने में दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस द्वारा आरोपीगणों रामकरण बागरी पिता राधिका प्रसाद बागरी तथा राजू पिता परमलाल बागरी के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६, ३५३, ३४ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला दर्ज किया गया है।
कनिष्ठ यंत्री श्री शुक्ला ने पुलिस को बताया कि दिनांक ०२ जनवरी २०२४ को वह अपने टीम के सदस्यों सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, दिनेश मिश्रा, प्रहलाद सिंह, सुजेन्द्र पाठक, रावेन्द्र लोधी, पुष्पेन्द्र पाठक के साथ अवैध विद्युत की चेकिंग के लिए शाम ०४:३० बजे बडी बागरी मडेैयन पहँुचे तथा ४-५ अवैध कनेक्शनों की जांच कर वैधानिक कार्यवाही की गई। इसके बाद लगभग ०५:२० बजे अपनी सहायक टीम के साथ रामकरण बागरी पिता राधिका प्रसाद बागरी के खेत में अवैध विद्युत की चेकिंग के लिए पहँुचे जहां अवैध विद्युत कनेक्शन पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए अवैध विद्युत की डोरी को समेटकर आंगनबाडी केन्द्र पहँुचकर जप्ती की जा रही थी उसी दौरान रामकरण वहां पहुँचकर गालियां देने लगा और हांथ में लिए डण्डे से ठूसा मारा जो कि उने पेट में लगा और पेट छिल गया दूसरी बार डण्डा मारा तो बांये हांथ की गदेली में चोट लगी। उसी समय मडैयन का ही रहने वाला राजू पिता परमलाल बागरी जिसके विरूद्ध भी अवैध कनेक्शन पर कार्यवाही की गई है वह पहँुचा और गालियांं देते हुए हांथ-घूसो से मारपीट की गई साथी कर्मचारी बीच-बचाव कर उन्हें बचाया गया।
यह भी पढ़े -हिस्सा-बांट को लेकर भाई की पत्नी ने पत्थर से किया हमला
Created On :   4 Jan 2024 12:05 PM IST