पन्ना: सीईओ की तानाशाही एवं अभद्रता के खिलाफ जपं सदस्यों ने खोला मोर्चा

सीईओ की तानाशाही एवं अभद्रता के खिलाफ जपं सदस्यों ने खोला मोर्चा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्यप्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पदभार ग्रहण करते ही शुरुआती दौर में जो तेवर दिखाए उससे लोगों को लगने लगा था कि शायद अब प्रदेश में व्याप्त अफसरशाही और भ्रष्टाचारी में लगाम लगेगी लेकिन लोगों को अब अपनी उम्मीद टूटती दिख रही है। इसी प्रकार शाहनगर जनपद सीईओ की तानाशाही से परेशान जनपद सदस्यों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है। परेशान जनपद सदस्यों ने सीईओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जनपद सदस्यों ने 29 दिसंबर को कलेक्टर कार्यालय पन्ना पहुंचकर कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर शाहनगर जनपद सीईओ प्रसन्न चक्रवर्ती को हटाने की मांग उठाई है। शीघ्र कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन के माध्यम से जनपद सदस्यों ने बताया कि 20 दिसंबर 2023 को बैठक आयोजित की गई थी जिसमें सीईओ प्रसन्न चक्रवर्ती के द्वारा जनपद के सभी सदस्यों को अभद्र भाषा का प्रयोग कर अपमानित किया गया।

जिससे सभी जनपद सदस्यों के मान-सम्मान को ठेस पहुँची है एवं सीईओ के कार्य व्यवहार से सभी सदस्य आहत हैं एवं कानूनी कार्यवाही कर सीईओ को तीन दिवस के अन्दर शाहनगर जनपद से हटाने की मांग उठाई गई है। अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन के दौरान जनपद सदस्य कुंवरमन लोधी सहित शाहनगर जनपद के लगभग समस्त जनपद सदस्य शामिल रहे।

Created On :   30 Dec 2023 12:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story