जिले में 50 हजार से अधिक लोगों को ध्यान से जोडेगा जन अभियान परिषद

जिले में 50 हजार से अधिक लोगों को ध्यान से जोडेगा जन अभियान परिषद

डिजिटल डेस्क, पन्ना। म.प्र. जन अभियान जिला पन्ना द्वारा श्री रामचन्द्र मिशन हार्टफुलनेस संस्था द्वारा एकात्म अभियान हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान का आयोजन जिले भर के सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित किया जा रहा है। इस एकात्म ध्यान के माध्यम से मानसिक एवं शारीरिक स्वस्थ्य हेतु योगिक प्राणाहुति सहित ध्यान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत संपूर्ण प्रदेश में 1 करोड नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान परिदृश्य में शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिये योगासन प्राणायाम इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस कार्य में आवश्यक सहयोग हेतु ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, शिक्षक, आगनवाडी कार्यकर्ता, आगनवाडी सहायिका, आशा सहयोगिनी एवं कार्यकर्ता सहित जन अभियान परिषद के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर गठित नगर-ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के सहयोग से उक्त ध्यान आयोजित करने के निर्देश जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये हैं।

संपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आनंद पाण्डेय जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद को बनाया गया है।जिले में कान्हा शान्तिवनम हार्टफुलनेस संस्था हैदराबाद के सहयोग से जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों के निवासरत ग्रामीणजनों को 20 हजार से अधिक योग ध्यान के माध्यम से जोडा जा चुका है। जिले में हार्टफुलनेस संस्था 20 से अधिक प्रशिक्षक अलग-अलग ब्लाक में योग ध्यान आयोजित कराये जा रहे है। हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान से बडी संख्या में स्वप्रेरित होकर इस कार्यक्रम में सहभागी बन रहे है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर एवं आयुष विभाग के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर 8 में भी हार्टफुलनेस संस्था के प्रशिक्षकों द्वारा हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान का भी कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुये हैं।21 तारीख को योग दिवस पर मुख्यमंत्री एवं दाजी की उपस्थिति में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिले के आम जनता से अनुरोध किया गया है कि हर दिल से ध्यान.हर दिन ध्यान से जुडने के लिए जन अभियान परिषद के जिलाए विकासखण्ड कार्यालय में संपर्क स्थापित कर सकते हैं। अभियान की एंट्री एमपीजेएपी मोबाइल एप के माध्यम से होगी।

Created On :   16 Jun 2023 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story