- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना के देवेन्द्रनगर निवासी आईपीएस...
पन्ना: पन्ना के देवेन्द्रनगर निवासी आईपीएस पूजा सोनी को मिली टॉप-३ रैंक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा पीएससी-२०१९ के अंतिम नतीजे मंगलवार २६ दिसम्बर २०२३ को घोषित कर दिया गया। ८७ फीसदी पदों पर चयन सूची जारी की है। ओबीसी आरक्षण मामला न्यायालय में लंबित होने पर १३ फीसदी पदोंं पर नियुक्तियां रोकी गई है। नतीजे पन्ना जिले के लिए उत्साह जनक रूप से सामने आए है लोक सेवा आयोग द्वारा जारी की टॉप टेन की सूची में पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर निवासी कुमारी पूजा सोनी को प्रदेश में तीसरी रेंक हासिल हुई है तथा वह डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए चयनित हुई है। पूजा सोनी देवेन्द्रनगर निवासी व्यवसायी एवं किसान महेश सोनी की पुत्री है। पूजा सोनी ने वर्ष २०२० में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में २०वीं रेंक अर्जित कर उत्तर प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित होकर पद पर कार्यरत होते हुए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यूपीएससी की बडी परीक्षा में ४०१वीं रेंक अर्जित कर आईपीएस के लिए चयनित हुई और फिलहाल हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग ले रही है। ऐसे में उच्चतर सेवा के पद पर होते हुए वह राज्य सेवा में डिप्टी कलेक्टर के पद पर उपस्थित दर्ज कराइगी।
जानकारों का कहना है कि उनके लिए यह निर्णय उपयुक्त नहीं होगा। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग पीएससी-२०१९ में पूजा के अलावा जिले के पांच अन्य अभ्यर्थियों के विभिन्न पदों पर चयनित होने के जानकारी सामने आई है। जिसमें पन्ना जिले के रैपुरा तहसील मुख्यालय निवासी बिहारी अग्रवाल की पुत्री मानसी अग्रवाल तथा जिले के सलेहा के समीस्थ पटना तमोली निवासी अटल बिहारी वर्मा का नायब तहसीदार के पद पर चयन हुआ है वहीं पन्ना शहर आगरा मोहल्ला निवासी एएनमडीसी से सेवानिवृत्त समर बहादुर सिंह के पुत्र सौरभ सिंह सेंगर का चयन आबकारी विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर हुआ है एवं गुनौर कस्बा निवासी रोहित लोधी पिता रज्जू लाल लोधी तथा अजयगढ के अनुपम प्रजापति का चयन अधीनस्थ लेखा सेवा के लिए हुआ है। एमपी पीएससी की परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की जानकारी सामने आने के बाद उनके परिवारों क्षेत्र तथा परिचितों में उत्साह की लहर देखी जा रही है।
पहले ही प्रयास में नायब तहसीलदार के लिए चयनित हुई मानसी
एमपी पीएससी की परीक्षा में नायब तहसीलदार के पद पर चयनित रैपुरा निवासी व्यवसायी बिहारीलाल अग्रवाल एवं स्वर्णलता की पुत्री है। रैपुरा के हायर सेकण्डरी स्कूल में अध्ययन करते हुए कक्षा १०वीं की परीक्षा में जिलें में चौथी रैंक हासिल की। सुपर १०० योजना के अंतर्गत भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में ११वीं में दाखिला लेकर १२वीं की परीक्षा में प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया तथा केन्द्रीय विश्वविद्यालय सागर में अध्ययन करते हुए बीएससी गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा बनी। ग्रेजुएशन के बाद वर्ष २०१९ एम पीएससी परीक्षा के लिए आवेदन कर प्रारंम्भिक मुख्य परीक्षा में सफलता अर्जित करते हुए साक्षात्कार में सम्मलित होकर अब सामने आए नतीजों में वह नायब तहसीलदार पद के लिए चयनित हुई है। मानसी इस दौरान आर्थिक चुनौतियों के चलते छोटी-छोटी नोैकरियां भी की। मानासी ने बताया कि वह अपना प्रयास उच्चतर पद डिप्टी कलेक्टर के लिए जारी रखेगी और इसके लिए पीएससी की फिर से परीक्षा देगीं। मानसी ने बताया कि प्रारिम्भक परीक्षा की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की किताबें पढ़ी मुख्य परीक्षा के लिए सभी विषय पढ़े प्रारंम्भिक परीक्षा के लिए दो माह तैयारी की।
अभी पटवारी है अटल, नायब तहसीलदार के लिए हुए चयनित
सलेहा नि.प्र.। नायब तहसीलदार के लिए पद पर चयनित अटल बिहारी वर्मा पटना तमोली निवासी सामान्य परिवार के दम्पत्ति श्रीमती वेदी बाई कैलाश वर्मा के पुत्र है। नवोदय विद्यालय रमखिरिया में अध्ययन कर हायर सेकण्डरी की परीक्षा उत्तीर्ण की है तथा बनारस विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की। वर्ष २०१८ में पटवारी परीक्षा में चयनित होकर वर्तमान में देवेन्द्रनगर तहसील के ग्राम गिरवारा में पटवारी के पद पर कार्यरत है। इस दौरान उन्होंने पीएससी परीक्षा वर्ष-२०१९ के लिए फार्म भरा था जिसमें प्रारंभिक मुख्य परीक्षा में सफलता अर्जित करते हुए साक्षात्कार में सम्मलित हुए और जारी हुए परिणामों में उन्हें नायब तहसीदार के पद पर सफलता प्राप्त हुई। अटल की दो बडी बहिनें है उनका विवाह हो चुका है। अटल के प्रतिष्ठित परीक्षा में चयनित होने पर गांव एवं परिवार में उत्साह है।
किसान के बेटे है रोहित लोधी
गुनौर नि.प्र.। पीएससी की परीक्षा से अधीनस्थ लेखा सेवा के लिए चयनित रोहित लोधी के पिता रज्जूलाल लोधी किसान है। रोहित लोधी का चयन मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षा में पटवारी के पद पर हो चुका है जिस पर नियुक्ति संबंधी कार्यवाही वर्तमान में स्थगित है। रोहित होनहार छात्र है गुनौर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से स्कूली पढ़ाई कर उन्होनें स्नातक की पढाई के साथ इन्दौर में रहकर पीएससी की तैयारी की और लंबे इंतजार तथा कोविड की वजह से प्रभावित हुए परीक्षा कार्यक्रम की वजह से पीएससी वर्ष २०१९ के विलंब से आए परिणाम में वह आधिनस्थ लेखा सेवा जैस महत्वपूर्ण पद के लिए चयनित हुए है रोहित के पिता रज्जूलाल लोधी नगर परिषद वार्ड क्रमांक ५ के पार्षद है। रोहित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरूओं को दिया है।
सौरभ सिंह ने नगर का बढाया गौरव
पन्ना शहर के आगरा मोहल्ला रानीबाग रोड में निवासरत एनएमडीसी से सेवानिवृत्त एवं इंटक के महामंत्री समर बहादुर सिंह एवं श्रीमती रेखा सिंह के पुत्र सौरभ सिंह सेंगर का चयन आबकारी विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर हुआ है। उन्होंने बताया कि पीएससी परीक्षा वर्ष २०१९ के विज्ञापन पर उनके द्वारा परीक्षा के लिए आवेदन भरा था। कोविड की वजह से प्रारंभिक परीक्षा विलंब वर्ष २०२१ में हुई जिसमें चयनित होने के बाद मेन्स परीक्षा दी और इसमें मिली सफलता के बाद अगस्त २०२३ में आयोजित साक्षात्कार में सम्मलित हुआ। नगर के महारानी दुर्गा राज्य लक्ष्मी विद्यालय में अध्ययन करते हुए १२वीं परीक्षा उत्तीर्ण की थी तथा इलैक्ट्रानिक ब्रांच से भोपाल से बीई की पढ़ाई पूरी की। कुछ समय भोपाल से पीएससी की कोचिंग की किन्तु ज्यादातर परीक्षा की तैयारी घर में हुई। सौरभ ने अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता के साथ बडे पिताजी नरेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह तथा गुरूजनों को दिया है। नगर के होनहार बेटे की सफलता की जानकारी मिलने पर उनके चचेरे भाईयों जीतेन्द्र, शैलेन्द्र, सतेन्द्र, सवेन्द्र व ज्ञानेन्द्र सहित मित्रमण्डली वार्ड के पार्षद रेहान मोहम्मद, अक्षय तिवारी, दीपक तिवारी, रामबिहारी गोस्वामी आदि द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
Created On :   28 Dec 2023 12:14 PM IST