पन्ना: मतगणना स्थल पर विद्युत व्यवस्था के संबंध में निर्देश

मतगणना स्थल पर विद्युत व्यवस्था के संबंध में निर्देश
  • लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत आगामी 04 जून को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय
  • मतगणना स्थल पर विद्युत व्यवस्था के संबंध में निर्देश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत आगामी 04 जून को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में मतगणना होगी। वर्तमान ग्रीष्म ऋतु एवं विद्युत के अधिक उपयोग के दृष्टिगत अधीक्षण यंत्री म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी एवं अनुविभागीय अधिकारी विद्युत-यांत्रिक लोक निर्माण विभाग पन्ना को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। मतगणना के दौरान विद्युत की निर्बाध रूप से आपूर्ति के संबंध में आवश्यक किलोवाट का आंकलन कर निर्धारित स्तर पर उपलब्ध विद्युत क्षमता अनुसार व्यवस्था करने के साथ ही वैकल्पिक उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। इस संबंध में वांछित जानकारी 28 मई को दोपहर 12 बजे तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा विद्युत प्रदाय के लिए सुदृढ व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाए जिससे मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पडें।

यह भी पढ़े -बृजपुर का पशु चिकित्सालय बदहाल, पांच साल से डॉक्टर नहीं, पशुओं के उपचार को लेकर पशुपालक हो रहे हैं परेशान, सेवाओं के लाभ से वंचित

Created On :   28 May 2024 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story