कलेक्टर ने दिए निर्देश: निरंतर वर्षा के दृष्टिगत जिला एवं पुलिस प्रशासन मुस्तैद, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश, 24 घंटे सक्रिय है कण्ट्रोल रूम

निरंतर वर्षा के दृष्टिगत जिला एवं पुलिस प्रशासन मुस्तैद, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश, 24 घंटे सक्रिय है कण्ट्रोल रूम
  • निरंतर वर्षा के दृष्टिगत जिला एवं पुलिस प्रशासन मुस्तैद
  • कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश,
  • 24 घंटे सक्रिय है कण्ट्रोल रूम

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में निरंतर वर्षा की स्थिति के दृष्टिगत जिला एवं पुलिस प्रशासन सजगता और सतर्कता के साथ मुस्तैद हैं। कलेक्टर सुरेश कुमार द्वारा संबंधित अधिकारियों को किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारियों के संबंध में आगाह किया गया है। उन्होंने कहा है कि जिन पुलों के ऊपर पानी बह रहा हो और पुल पार करने के दौरान बहाव की स्थिति की संभावना हो वहां बेरीकेड लगाकर तत्काल आवागमन नियंत्रित किया जाए। साथ ही बस्तियों में पानी भरे होने की स्थिति पर पानी निकालने की व्यवस्था और नागरिकों को अस्थाई रूप से विस्थापित करने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। जल संसाधन विभाग एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन यंत्री को समस्त छोटे-बडे तालाब व बांधों पर नजर रखने और अधिकारी-कर्मचारी की तैनाती सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को 108 एम्बुलेंस अलर्ट मोड पर रखने के लिए निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़े -बारिश में बही श्रीराम पथगमन तीर्थ क्षेत्र सिद्धनाथ में बनीं सीसी सड़क, दो माह पूर्व ही किया था सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण

जनपद पंचायत सीईओ एवं सभी तहसीलदार को भी अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से वर्षा के जल भराव पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को चिन्हित 38 पुल-पुलिया और रपटा में जल भराव की स्थिति और अत्यधिक पानी होने पर आवागमन रोकने के संबंध में कर्मचारियों की नियुक्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। इसके अतिरिक्त संबंधित विभाग के राहत बचाव दल को मुस्तैद रहने व छात्रावास, आश्रम, भवन इत्यादि चेक कराने और जीर्ण.शीर्ण भवन के पास जल भराव की स्थिति पर पानी की निकासी और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़े -एफएलएन तथा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के संबध में आयोजित हुई बैठक, जिला पंचायत के सीईओ द्वारा की गई समीक्षा दिए गए निर्देश

कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि आवश्यकता होने पर तत्काल आम जनता को आगाह किया जाए जिससे कहीं भी कोई दुर्घटना न हो। अतिवर्षा और बाढ की चुनौतियों से निपटने के लिए समन्वय में कोई कमी नहीं रहना चाहिए। जिला कलेक्टर के निर्देश पर कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 114 में जिला स्तरीय बाढ कन्ट्रोल रूम भी स्थापित है। यहां 24 घण्टे अलग-अलग पालियों में कर्मचारियों की तैनाती की गई है। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07732-252342 है। अधीक्षक भू अभिलेख त्रिलोक सिंह पूसाम मोन. 9009675874 को कन्ट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

यह भी पढ़े -बाल्मीक समाज व हिन्दू जागरण ने मुक्तिधाम घाट के सीमांकन हेतु सौंपा ज्ञापन

Created On :   5 Aug 2024 12:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story