पन्ना: मानव अधिकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

मानव अधिकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न
  • भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी के निर्देशन में
  • मानव अधिकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी के निर्देशन में पन्ना शाखा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से संगठन सचिव रामपाल नामदेव द्वारा भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के उद्देश्य एवं मूल अधिकार और कर्तव्य के विषय पर बताया गया एवं बरसात के मौसम पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम कराए जाने के लिए निर्देश दिए गए। जिसमें फलदार, छायादार, शोभादार एवं औषधीय पौधों को लगाने के लिए सभी से कहा गया। जिला, तहसील व संभाग की कमेटी गठन करने का सुझाव दिया गया और आगामी नवंबर माह 2024 में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के विषय पर प्रकाश डाला गया। स्मारिका, ब्लेजर एवं अन्य सामग्री के विषय पर बताया गया। बैठक के दौरान मुख्य रूप से मुरारी लाल थापक, राजेंद्र प्रताप, दिनेश कुमार पटेल, मुस्तफा खान, राजेश जडिया, राजेश तिवारी व महेंद्र अहिरवार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -पन्ना जिले में गिरदावरी में घोर लापरवाही, निर्धारित समय में पूर्ण नहीं हुई गिरदावरी, किसानों के लिए खडा हुआ संकट

Created On :   25 Jun 2024 4:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story