रात के अंधेरे में शांतिधाम से पानी लाने को मजबूर छात्रावास की छात्रायें

रात के अंधेरे में शांतिधाम से पानी लाने को मजबूर छात्रावास की छात्रायें

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना में आदिम जाति कल्याण विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। नगर के इंद्रपुरी कॉलोनी में स्थित अनुसूचित जाति कन्या पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की बालिकाएं रात के अंधेरे में शांतिधाम में पानी लेने जाने को मजबूर हैं। छात्राओं ने बताया कि लगभग एक साल भर से वह पानी की समस्या से जूझ रही हैं। कभी-कभार पानी का टैंकर आता है लेकिन वह पानी पीने योग्य नहीं रहता जिससे वह टैंकर का पानी दैनिक उपयोग में लाती हैं लेकिन पीने के लिए पानी लेने शांतिधाम जाना पडता है। ऐसा नहीं हैं कि इसकी जानकारी छात्रावास अधीक्षिका को नहीं हैं बावजूद इसके उनके द्वारा पेयजल हेतु कोई व्यवस्था नहीं की गई। इस संबध में आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक सहित कलेक्टर पन्ना को आवेदन सौंप चुकी हैं लेकिन निराकरण नहीं हुआ।

Created On :   18 Jun 2023 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story