- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना के टाउन हॉल में हार्ट फुलनेस...
पन्ना के टाउन हॉल में हार्ट फुलनेस ध्यान कार्यक्रम आज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर स्थित जगदीश स्वामी टॉउन हॉल में शुक्रवार दिनांक २३ जून को शाम ४:३० बजे हद्य आधारित ध्यान हार्टफुलनेस ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं श्री रामचंद्र मिशन हार्ट फुलनेस संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामचंद्र मिशन के अध्यक्ष एवं हार्ट फुलनेस ध्यान के ग्बोल गाइड कमलेश डी पटेल दाजी होगें। श्री दाजी हार्ट फुलनेस ध्यान परंपरा के चौथे मार्गदर्शक है। योग एंव आध्यात्मिक जगत में अपने विशेष योगदान के कारण भारत सरकार उन्हें इस वर्ष पद्म भूषण पुरूस्कार से सम्मानित किया गया श्री दाजी के द्वारा किए गए कार्यो से प्रभावित होकर उनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में एकात्म अभियान की शुरूआत लगभग डेढ़ माह पूर्व की थी। हार्टफुलनेस के स्वयं सेविको एवं प्रशिक्षको ने पूरे प्रदेश मेंं पिछले डेढ़ माह में एक करोड़ से ज्यादा लोगो को ध्यान में प्रशिक्षित किया है।
श्री दाजी को राज्य सरकार ने राज्य अतिथि का दर्जा दिया है। वह अपने मध्यप्रदेश के दौरो के दौरान पन्ना पहँुच रहे है। कार्यक्रम में वह ध्यान से होने वाले लाभ के बारे में बताऐगे उपस्थित जन समुदाय को हद्य आधारित ध्यान करायेगें। हार्टफुलनेस ध्यान की विशेषता यह है कि इसमें प्राणाहूति का उपयोग किया जाता है जो कि योगी के हद्य से सीधे सम्पन्दन के रूप सीधे प्रवाहित होती है प्राणहूति के कारण हद्य से सीधे सम्पन्दन के रूप में प्रवाहित होती है। कार्यक्रम का आयोजन जिला कलेक्टर के निर्देश में किया जा रहा है। जिले के सभी विभाग समन्वयन हेतु नोड्ल अधिकारी आनंद पाण्डेय समन्वयक जिला जन अभियान परिषद होगें। कार्यक्रम में ग्रामीण तथा नगरीय निकाय में एकात्म अभियान के अंतर्गत ५० हजार से अधिक लोगों को ध्यान से जोडा गया है।
Created On :   23 Jun 2023 12:25 PM IST