पन्ना: तेज बारिश के साथ फिर गिरे ओले फसलें हुईं चौपट

तेज बारिश के साथ फिर गिरे ओले फसलें हुईं चौपट
  • तेज बारिश के साथ फिर गिरे ओले फसलें हुईं चौपट
  • धरमपुर क्षेत्र के दर्जनों गांव में हुई तबाही से दशहतजदा हैं किसान

डिजिटल डेस्क, टिकुरिहा नि.प्र.। बीते लगभग तीन सप्ताह से पन्ना जिले में रूक-रूक हो रही बैमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि से रबी की फसलें पूरी तरह चौपट हो रही है। जिससे धरती पुत्र किसान दशहत में दिखाई दे रहा है। जिले की तहसील अजयगढ अंतर्गत लगभग एक पखवाडे पूर्व नरदहा, देवलपुर, मौकछ इत्यादि गांवों में ओले गिरने से फसलें चौपट हो गई थीं तथा आज ३ मार्च की अपरान्ह ४ बजे पुन: अजयगढ क्षेत्र के ही दर्जनों गांवों में ओलावृष्टि से फसलें चौपट हो गई हैं। लगभग ४० मिनट तक बारिश के साथ लगातार गिरे ओला का प्रभाव सबसे ज्यादा धरमपुर क्षेत्र के गांवों में देखा जा रहा है जिनमें कुरड़ा, अमिलहा, धमरपुर, पैकनपुर, रमजुपुर, नयागांव, इमलाहट, राजापुर, नंदनपुर, पयारी, दुर्गापुर, छानिन, माखनपुर, टिकुरिहा, बहिरवारा, रतनपुर, पोखरा, सिद्धपुर, बिलाड़ी, नवस्ता, रामपुर हरदी, कल्याणपुर, गुछारा, बरहा, श्रीशोभन व सिंहपुर इत्यादि दर्जनों गांवों की रबी की फसलें गेहूँ, चना, मसूर, मटर व सरसों इत्यादि की फसलें जमीदोंज हो गई हैं। जिससे कृषि पर ही आश्रित रहने वाला गरीब किसान भविष्य को लेकर बेहद चितिंत और भयभीत है। इसके अलावा अजयगढ, बीरा, पिष्टा व खोरा क्षेत्र के भी कुछ गांवों मेंं ओले गिरने की खबर है। बार-बार हो रही तेज बारिश तथा ओलावृष्टि से पूरी तरह बर्बाद हो चुके क्षेत्र के पीडित किसानों ने जिला कलेक्टर हरजिंदर सिंह तथा जनप्रतिनिधियों से ओलावृष्टि से हुई तबाह हुई फसलों तत्काल सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिलाए जाने की गुहार लगाई है जिससे गरीब किसान अपना उदर-पोषण कर सकें।

यह भी पढ़े -ओव्हर स्पीड व ओव्हर लोडिंग वाहनों पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

Created On :   4 March 2024 12:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story