पन्ना: गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं भक्तमाल कथा का होगा आयोजन

गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं भक्तमाल कथा का होगा आयोजन
  • संत शिरोमणि श्री 1008 श्री स्वामी किशोर दास जू महाराज
  • गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं भक्तमाल कथा का होगा आयोजन

डिजिटल डेस्क, सिमरिया नि.प्र.। संत शिरोमणि श्री 1008 श्री स्वामी किशोर दास जू महाराज गोरेलाल जू की कुंज श्री धाम वृंदावन के परम सानिध्य एवं मुखारविंद से साप्ताहिक भक्तमाल कथा का आयोजन 13 जुलाई 2024 से नगर सिमरिया में होने जा रहा है। इस आयोजन में भक्तमाल कथा के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों के साथ पदम श्रीराम शर्मा एवं कुंज बिहारी शर्मा रसाचार्य रास मंडली द्वारा रासलीला का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 13 जुलाई शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। कलश यात्रा शाम ०4 बजे चिखला धाम मंदिर से होते हुए थाना चौराहा सिमरिया कथा स्थल तक पहुंचेगी। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति सिर पर कलश धारण किए हुए एवं गाजे बाजे के साथ शिष्य मंडल उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़े -खण्डहरनुमा मकान में छुपाकर रखा गया २१.५० लाख रूपए का गांजा जप्त, मामले में पकड़े गए तीन आरोपी, एक १७ वर्षीय नाबालिग बालिका

कार्यक्रम की श्रृंखला में 17 जुलाई बुधवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा तथा फूलों की होली महोत्सव का आयोजन होगा। इसी क्रम में 21 जुलाई रविवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन होगा तथा विशाल भंडारा के साथ महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्यो ने बताया की सिमरिया में आयोजित इस भक्तमाल कथा में परम पूज्य राजेंद्र दास जी महाराज वृंदावन धाम, परम पूज्य महंत श्रीराम अनुग्रह दास जी महाराज छोटे सरकार, परम पूज्य युवा संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज बागेश्वर धाम सहित संपूर्ण भारत के विभिन्न दिव्य संतों का दर्शन करने आशीर्वाद प्राप्त करने एवं उनसे कथा श्रवण का शुभ अवसर प्राप्त होगा। सिमरिया, चिखला, महोड के शिष्य मंडल एवं आयोजन समिति ने सभी भक्त लोगों धर्म प्रिय बंधु माता बहनों से इस भव्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाने की अपील की है साथ ही अपील की है कि अपने आसपास सभी बन्धुओ इस आयोजन में सम्मिलित करना सुनिश्चित करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को इस कथा श्रवण का लाभ मिल सके और वह अपने जीवन को धन्य बना सके।

यह भी पढ़े -जून माह में अब तक औसत ९५.३ मिलीमीटर वर्षा दर्ज

Created On :   1 July 2024 9:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story