पन्ना: सुदर्शन वनवासी छात्रावास पहुंचे राज्यपाल, आयोजित हुआ संवाद

सुदर्शन वनवासी छात्रावास पहुंचे राज्यपाल, आयोजित हुआ संवाद
  • सुदर्शन वनवासी छात्रावास पहुंचे राज्यपाल, आयोजित हुआ संवाद

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर के इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित सुदर्शन वनवासी बालक छात्रावास में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल का छात्रावास में रहने वाले अनुसूचित जनजाति छात्रों एवं उनका नि:स्वार्थ सहयोग करने वाले प्रबुद्धजनों व मात्रशक्तियो से संवाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ राज्यपाल ने छात्रावास में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन देते हुए छात्रों एव सहयोगियों की ह्रदय से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय और सबकी सेवा में ही जीवन की बहुतेरी खुशियां प्राप्त होती है। कार्यक्रम को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भी संबोधित किया। मंच पर पन्ना विधायक ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, पवई विधायक प्रहलाद लोधी एवं गुनौर विधायक राजेश वर्मा के साथ मधुकर समिति के अध्यक्ष अवध चौबे एवं सचिव लक्ष्मीकांत शर्मा उपस्थित रहे। इससे पहले चिटकुआँ शाखा मैदान पर नगर संघ चालक संजय अग्रवाल ने राज्यपाल की अगवानी एवं विभाग कार्यवाह रमेश पटेल व वरिष्ठ सदस्य छोटेलाल साहू ने शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। सुदर्शन सेवा प्रकल्प का 2013-14 से वर्तमान तक का प्रतिवेदन इंजीनियर योगेन्द्र भदौरिया द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर छात्रावास में सहयोग करने वाले लीनेश क्लब पन्ना के अध्यक्ष सचिव चेयरपर्सन व मात्रशक्तियां उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़े -हायर सेकण्डरी स्कूल पहाडीखेरा में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम सम्पन्न

Created On :   14 Jan 2024 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story