- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- किसानों से किए गए अपने वादे पूरे...
पन्ना: किसानों से किए गए अपने वादे पूरे करे सरकार, भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
- किसानों से किए गए अपने वादे पूरे करे सरकार
- भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारतीय किसान यूनियन के पन्ना जिलाध्यक्ष शंकर प्रसाद पटेल के नेतृत्व में किसान यूनियन द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर पन्ना को सौंपा है। ज्ञापन में मांग की गई कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणाओं और चुनावी सभाओं के दौरान किसानों को ३१०० रूपए प्रति क्ंिवटल धान और २७०० रूपए प्रति क्विंटल खरीदने का वादा किया गया था परंतु सरकार द्वारा वर्तमान में २१८३ रूपए प्रति क्विंटल धान और गेहूं पर मात्र १२५ रूपए बोनस की घोषणा की गई है। जिस पर यूनियन के सदस्यों ने कहा कि ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर अमल नहीं किया जा रहा है और यह प्रदेश के किसानों के विश्वासघात है। ज्ञापन सौंपने वालों में किसान यूनियन के विभिन्न पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
यह भी पढ़े -नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत शाहनगर में नवसाक्षरों की परीक्षा सम्पन्न, बीआरसीसी ने किया निरीक्षण
Created On :   18 March 2024 4:40 PM IST