पन्ना: शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में होगा, चयनित पटवारियों का दस्तावेज परीक्षण

शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में होगा, चयनित पटवारियों का दस्तावेज परीक्षण
  • शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में होगा
  • चयनित पटवारियों का दस्तावेज परीक्षण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। म.प्र. कर्मचारी चयन मंडल की पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 में पन्ना जिले के लिए चयनित 88 पटवारियों की नियुक्ति की कार्यवाही की जाना है। इसके पूर्व चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज परीक्षण और सत्यापन का कार्य शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में शनिवार 24 फरवरी को सुबह 10 बजे से किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को वांछित दस्तावेजों की मूल प्रति और दो स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ अनिवार्य रूप से निर्धारित स्थल पर स्वयं उपस्थित होने तथा एमपी ऑनलाइन पर प्रोफाईल क्रिएट कर संबंधित दस्तावेज अपलोड करने के संबंध में भी सूचित किया गया है।

यह भी पढ़े -पवई वन परिक्षेत्र में पहले चरण की गिद्धों की गणना हुई संपन्न

चयनित पटवारियों को दस्तावेज परीक्षण के लिए मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड अथवा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी पहचान पत्र सहित मूल निवासी प्रमाण पत्र एवं आयु प्रमाणन के लिए कक्षा 10वीं की अंकसूची अथवा जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त सीपीसीटी परीक्षा स्कोर कार्ड तथा आवश्यक होने पर जाति प्रमाण पत्र, नि:शक्तता प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक होने संबंधी प्रमाण पत्र, बोनस अंक संबंधी प्रमाण पत्र, संविदाकर्मी वर्ग में चयनित होने की स्थिति में जरूरी प्रमाण पत्र और आयु सीमा में लाभ संबंधी प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना जरूरी है।

यह भी पढ़े -देवरी तालाब से दो हजार हेक्टेयर जमीन किसानों की होगी सिंचित

Created On :   20 Feb 2024 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story