बकरी चोर गिरोह का खुलासा, एक गिरफ्तार तीन फरार

बकरी चोर गिरोह का खुलासा, एक गिरफ्तार तीन फरार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के धरमपुर थाना पुलिस ने बकरी चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा कर एक आरोपी प्रदीप उर्फ गुड्डन पिता रज्जन कुशवाहा उम्र 31 वर्ष निवासी मोहन निवास लिस्यू आनंद स्कूल के सामने थाना कोतवाली पन्ना को गिरफ्तार किया गया। जबकि गिरोह के तीन अन्य सदस्य आर्दश खांन, ईसव उर्फ इनामत खांन, टिड्डी उर्फ इलियास खांन पिता फिरोज खान सभी निवासी पुरुषोत्तमपुर हाल निवासी अमचुई थाना कोतवाली जिला पन्ना फरार है। पुलिस द्वारा आरोपियों द्वारा चोरी की गई २४ नग बकरा-बकरी तथा ०१ कार, ०२ मोटर साइकिलें जप्त की गई है। पुलिस द्वारा कार्यवाही के संबध मेंं बताया कि धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुडरा निवासी भैयाराम प्रजापति पिता राजाराम प्रजापति द्वारा दिनांक २७ अप्रेैल को धरमपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसके घर ग्राम कुडरा से दिनांक ०७-०८ अप्रैल २०२३ की रात्रि को उसके ०९ नग बकरियां अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध आईपीसी की धारा ४५७, ३८० का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

प्रकरण के खुलासे एवं कार्यवाही को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी श्रीकृष्ण मावई के नेतृत्व में थाना स्तर की टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। विवेचना के दौरान थाना प्रभारी को सायबर सेल व विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुडरा में बकरियां चोरी करने वाला संदेही अपनी कार सहित रामनगर तिराहा सिंहपुर-कालीजंर मार्ग पर बैठा है जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहँुची। आरोपी ने कार सहित भागने की कोशिश की तो पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकडकर अभिरक्षा में लिया गया। पकडे गए संदेही प्रदीप उर्फ गुड्डन कुशवाहा द्वारा अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव से बाहर बकरियां चोरी करने और उसके बाद बकरियों को दो मोटर साइकिल से गांव से बाहर ले जाने तथा फिर कार में रखकर तीन साथियों के घरों के पास बाडे में छोड दिए जाने की जानकारी दी गई।

अन्य वारदातों को लेकर आरोपियों से पँूछताछ की गई तो उसने बताया कि दिनांक ०७ मार्च २०२३ को अमानगंज के टांई ग्राम से ०७ नग बकरियां दिनांक १३ अप्रैल को मडला के ग्राम चनैनी से ०७ नग बकरियां, सलेहा बोरियां से १३ नग बकरियां तीन साथियों के साथ चोरी की गई तथा उन्होंने तीन साथियों के बाडे में छोड दिया गया था। हर बार चुराई गई बकरियों को बाडे में छोडऩेे के एवज में ०८ हजार रूपए उसके तीनों साथी उसे देते थे। आरोपी से पँूछताछ करते हुए पुलिस द्वारा घटना में प्र्रयुक्त कार जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके घर पर दबिश दी गई जो मौके पर नहीं मिले। पुलिस टीम ने आरोपियों के घर के पास बाडे में २४ नग बकरा-बकरी छोटे-बडे बरामद किए गए। साथ ही साथ फरार आरोपियों द्वारा प्रयुक्त की दो मोटर साइकिले भी जप्त की गई। गिरफ्तार की गई आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। अन्य तीन फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

इनका रहा सराहनीय योगदान

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी धरमपुर उपनिरीक्षक श्रीकृष्ण मावई, सहायक उनिरीक्षक हरिश्चन्द्र्र राठौर, प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा, आरक्षक भूरीसिंह गुर्जर, अखिल शुक्ला, दीपक मिश्रा, अजय पटेल, प्रभु दयाल अनुरागी एवं सायबर सेल पन्ना से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही है।

Created On :   25 Aug 2023 12:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story