छिंदवाड़ा: लावारिस मिली युवती, वन स्टाप सेंटर ने रखने से किया इनकार, पुलिस ने खोज निकाले परिजन

लावारिस मिली युवती, वन स्टाप सेंटर ने रखने से किया इनकार, पुलिस ने खोज निकाले परिजन
  • लावारिस मिली युवती, वन स्टाप सेंटर ने रखने से किया इनकार, पुलिस ने खोज निकाले परिजन
  • जिला अस्पताल में कराया था भर्ती, देखरेख के लिए पुलिसकर्मी की लगाई ड्यूटी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। माहुलझिर के नजरपुर कामठी में लावारिस हालत में एक युवती मिली थी। पुलिस युवती को लेकर वन स्टाप सेंटर पहुंची। जहां उसे मनोरोगी बताकर रखने से इनकार कर दिया गया। पुलिस की देखरेख में युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने युवती के परिजनों की तलाश शुरू की। सोशल मीडिया और अलग-अलग थानों से संपर्क कर माहुलझिर पुलिस ने आखिरकार युवती के परिजनों को खोज निकाला। शनिवार को युवती को परिजनों के हवाले किया गया है।

थाना प्रभारी रविन्द्र पवार ने बताया कि ११ फरवरी को नजरपुर के ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि गांव में एक अंजान युवती घूम रही है। पुलिस युवती को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। युवती का मेडिकल कराने के बाद उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया था। समिति ने युवती को वन स्टाप सेंटर में शिफ्ट करने कहा था। जब पुलिस युवती को लेकर वन स्टाप सेंटर पहुंची तो वहां उसे मानसिक रोगी बताकर रखने से इनकार कर दिया गया। पुलिस की देखरेख में युवती को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। काफी तलाश के बाद युवती के परिजन सिवनी कान्हीवाड़ा में मिले है। शनिवार को परिजन जिला अस्पताल पहुंचे थे। युवती को परिजनों को सौंपा गया है।

यह भी पढ़े -गर्भवती की जान लेने वाले बेलगाम हैरियर चालक के खिलाफ दो मामले दर्ज

२४ घंटे तैनात रहे पुलिसकर्मी-

एसआई रविन्द्र पवार ने बताया कि डॉक्टर ने जांच के बाद युवती की दिमागी हालत स्वस्थ बताई थी। इसके बाद भी वन स्टाप सेंटर में उसे नहीं रखा गया। तब पुलिस ने जिला अस्पताल में युवती को भर्ती कराया और युवती की देखरेख के लिए चौबीस घंटे पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई थी।

यह भी पढ़े -जाना तय! दिल्ली में चर्चा के बाद आगे का सीन क्लीयर होगा

सोशल मीडिया से मिली मदद-

पुलिस द्वारा युवती की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी, ताकि उसके परिजनों का पता लगाया जा सके। इसके अलावा आसपास के जिलों के सभी थानों में युवती की फोटो भेजी गई थी। युवती के परिजनों को तलाशने में सोशल मीडिया की काफी मदद मिली है।

यह भी पढ़े -कलेक्टर के नाम पर परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षक ने मांगे दो-दो हजार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा उईके का आरोप

Created On :   18 Feb 2024 10:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story