युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला, इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी से बदनाम करता था आरोपी, मामला दर्ज

युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला, इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी से बदनाम करता था आरोपी, मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के गुनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पाली में ३१ मई-०१ जून की रात्रि में एक १७ वर्षीय युवती द्वारा घर के अंदर पटोहा वाले घर की म्यांरी से फांसी लगाकर आत्महत्या की घटना सामने आई थी। घटित घटना पर थाना पुलिस द्वारा मर्ग कायम करते हुए जांच विवेचना शुरू की गई। पुलिस द्वारा की जांच से युवती की आत्महत्या के लिए मजबूर होने का कारण उसे एक युवक द्वारा फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर मृतिका को बदनाम कर व लाछंन लगाते हुए मोबाइल से लोगों को मैसेज भेजने की वजह के रूप में सामने आया है। पुलिस द्वारा मर्ग प्रकरण की जांच करते हुए आरोपी रामस्वरूप कोरी पिता हनुमत कोरी उम्र ३० वर्ष निवासी कमताना के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३०५, ५०६ तथा आईटी एक्ट की धारा ६७ के तहत प्रकरण कायम किया गया है।

जानकारी के अनुसार मृतिका की ०१ जून को फांसी से हुई मौत की घटना सामने आने के बाद पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कार्यवाही करते हुए मृतिका के शव का पीएम करवाया गया। घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस ने साक्षियों पंचम जायसवाल, मुरली कोरी, शाहरूख खान, द्रोपती कोरी के कथन लिए गए तथा साइबर सेल से राशि कोरी ४७०१ इंस्टाग्राम आईडी बनाने वाले एवं मृतिका राशि कोरी को बदनाम करने वाले पोस्ट करने वाले व्यक्ति के संबध में जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस द्वारा मृतिका के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त की गई। पुलिस द्वारा की गई जांच में पाए गए साक्ष्य में पाया गया कि आरोपी द्वारा फर्जी आईडी बनाकर नाबालिग मृतिका राशि कोरी को बदनाम कर लाछंन लगाकर आम लोगो के लिए मोबाइल में भेजकर बदनाम किया गया जिससे मानसिक रूप से तंग आकर राशि द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Created On :   18 Jun 2023 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story