पन्ना: गणेश उत्सव आज से प्रारंभ, बड़े गणेश जी मंदिर में होगी महाआरती

गणेश उत्सव आज से प्रारंभ, बड़े गणेश जी मंदिर में होगी महाआरती

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गणेश उत्सव 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है जो 10 दिनों तक चलेगा इस उत्सव को लेकर शहर के विभिन्न जगहों पर जहां विघ्नहर्ता गणपति जी की प्रतिमा स्थापित करते हुए पूजा अर्चना का कार्यक्रम चलेगा। वहीं शहर के किशोरगंज मोहल्ला स्थित बड़े गणेश जी मंदिर में भी गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बड़े गणेश जी मंदिर में शाम 7 बजे से पूजा अर्चना का कार्यक्रम प्रारंभ होगा और रात्रि 8 बजे गणेश जी की महाआरती की जाएगी मंदिर समिति से जुड़े राजीव खरे ने बतलाया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे हर्षोल्लाह के साथ गणेश उत्सव मनाया जाएगा। मंदिर सहित आसपास के दुकानो व घरों में आकर्षक लाइट के द्वारा साथ साज सज्जा की गई है। श्री खरे ने शहर के श्रद्धालुओं से गणेश जी मंदिर में आयोजित होने जा रहे धार्मिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।

Created On :   19 Sept 2023 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story