नि:शुल्क सैनटरी पैड्स वितरण: पहाडीखेरा हायर सेकेण्डरी विद्यालय में ४५० छात्राओं को दिए गए नि:शुल्क सैनटरी पैड्स

पहाडीखेरा हायर सेकेण्डरी विद्यालय में ४५० छात्राओं को दिए गए नि:शुल्क सैनटरी पैड्स
  • पहाडीखेरा हायर सेकेण्डरी विद्यालय में ४५० छात्राओं को
  • दिए गए नि:शुल्क सैनटरी पैड्स

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। स्वच्छता एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत अग्रणीय संस्था समपर्ण द्वारा आज मंगलवार को पहाडीखेरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय में कक्षा ६वीं से १२ वीं तक अध्ययन करने वाली लगभग ४५० छात्राओ को नि:शुल्क सेनेटरी पैड्स का वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में समपर्ण संस्था की प्रसिद्ध समाजिक कार्यरत एवं चिकित्सक डॉ. रूमा भार्गव सहित संस्था से जुडे समाजिक कार्यकर्ता विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कामता प्रसाद शुक्ला थाना प्रभारी बृजपुर भानू प्रताप सिंह, प्रीतम सिंह चौकी प्रभारी पहाडीखेरा सहित विद्यालय स्टाफ और विद्यालय की छात्रायें उपस्थित थी।

यह भी पढ़े -कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में पहुंचकर राजस्व महाअभियान 2.0 का लिया जायजा

आयोजित कार्यक्रम के दौरान समाजिक कार्यकर्ता रूमा भार्गव ने छात्राओ को मासिक धर्म से जुडे विभिन्न पहलुओ की जानकारी देते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा बताया गया कि जो सेनेटरी पैड्स दिए जा रहे है उसका उपयोग करें। आयोजित कार्यक्रम में उन्होने मासिक धर्म तथा इसको लेकर समाज में छुआछूत जैसी भ्रांतियों पर भी चर्चा की तथा बताया कि स्त्रियों के जीवन में मासिक धर्म एक प्रक्रिया है जिसका संबंध स्वास्थ्य से जुडा हुआ है। इसको लेकर जागरूक होने की आवश्यकता है मासिक धर्म स्वच्छता के लिए जागरूक रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़े -कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में पहुंचकर राजस्व महाअभियान 2.0 का लिया जायजा

Created On :   7 Aug 2024 11:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story