- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित,...
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, मानव एवं समाज सेवा सबसे बङा धर्म: मुकेश नायक
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शनिवार को शाहनगर के एक स्थानीय मैरिज गार्डन में मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री पंडित मुकेश नायक व पीपुल्स क्रिटकल कार्डियल केयर भोपाल के सहयोग से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सैंकडों लोगों को नि:शुल्क जांच एवं इलाज उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर शिविर के आयोजनकर्ता कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने कहा कि मानव एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। जब भी मौका मिलता है इस तरह के शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा करता हूं। इसी क्रम में मोहन्द्रा में भी नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ङॉ. राहुल जैन ह्रदय रोग विशेषज्ञ, ङॉ. आशीष गौतम नाक कॉन गला विशेषज्ञ, डॉ. भुपेन्द किरार सामान्य रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे। शिविर में 600 मरीजों के ब्लड प्रेशर, शुगर, ब्लडए यूरीन टेस्ट एवं अन्य बीमारियों की जांच की गई। 60 लोगों में गंभीर बीमारियों होने के चलते उन्हें भोपाल में इलाज हेतु उनके दस्तावेज तैयार कराए गए। शिविर में नि:शुल्क दवाईयां भी उपलब्ध कराईं गईं। शिविर में डॉ. राहुल जैन ने लोगों को बीमारी एवं आपातकालीन स्थिति में बचाव के टिप्स बताए। इस शिविर के आयोजन पर क्षेत्र के लोगों द्वारा पूर्व मंत्री मुकेश नायक व चिकित्सकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
Created On :   3 Sept 2023 12:08 PM IST