आरसेटी केन्द्र में दिया जायेगा नि:शुल्क ब्यूटीशियन प्रशिक्षण

आरसेटी केन्द्र में दिया जायेगा नि:शुल्क ब्यूटीशियन प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित आरसेटी केन्द्र पन्ना में दिनांक ०७ अगस्त से ०५ सितम्बर २०२३ तक ३० दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण महिलाओं हेतु नि:शुल्क आयोजित किया जा रहा है। जिसमें ब्यूटीशियन से संबधित कार्य एवं दूल्हन मेकअप जैसे समस्त कार्य नि:शुल्क सिखाये जायेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को स्वलपाहार की व्यवस्था भी नि:शुल्क रहेगी। इस प्रशिक्षण हेतु आवेदन करने की अंतिम दिनांक ०७ अगस्त २०२३ है। जो भी प्रतिभागी इसमें शामिल होना चाहते हैं वह अपने साथ आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड या जॉब कार्ड या ईश्रम कार्ड, कम से कम कक्षा ८वीं उत्तीर्ण की अंकसूची, आय, जाति एवं निवास प्रमाण सहित बैंक पास बुक की छायाप्रति, ०६ पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ रंगीन सभी दस्तावेज दो-दो प्रतियों में लाना अनिवार्य है। प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए पन्ना जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इस संबध में जीतेन्द्र सिंह आरसेटी संकाय के मो.नं. ८३१९००६७०० पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Created On :   6 Aug 2023 12:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story